21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें लेट, लगातार बदल रहा स्टेटस

असुविधा. रिशेड्यूल गाड़ियों के यात्री परेशान, ठंड में रात काटना मुश्किल पटना : रनिंग ट्रेनों की स्टेट्स जानने को लेकर रेलवे ने इंक्वायरी नंबर के साथ-साथ ऑनलाइन भी स्टेट्स जानने की व्यवस्था की है. साथ ही ट्रेन विलंब होने पर आरक्षण टिकट लिए यात्रियों को मोबाइल पर सूचना देने की भी व्यवस्था की गयी है. […]

असुविधा. रिशेड्यूल गाड़ियों के यात्री परेशान, ठंड में रात काटना मुश्किल
पटना : रनिंग ट्रेनों की स्टेट्स जानने को लेकर रेलवे ने इंक्वायरी नंबर के साथ-साथ ऑनलाइन भी स्टेट्स जानने की व्यवस्था की है. साथ ही ट्रेन विलंब होने पर आरक्षण टिकट लिए यात्रियों को मोबाइल पर सूचना देने की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन, ट्रेनों की विलंब परिचालन से रनिंग ट्रेन स्टेट्स व्यवस्था ठप है. ऐसी स्थिति में रेलवे अधिकारियों को बार-बार ट्रेनों के खुलने के समय में बदलाव करना पड़ा रहा है, जिसकी प्रोपर जानकारी यात्रियों को नहीं मिल रही हैं. इससे ट्रेन पकड़नेवाले यात्रियों के साथ-साथ रिसीव करनेवाले को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
एक दिन रही रद्द, फिर भी समय पर नहीं खुली संपूर्ण क्रांति : बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था. इसके बावजूद गुरुवार को टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्णक्रांति अपने समय पर नहीं खुल सकी.
रेलवे अधिकारियों ने गुरुवार को टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रिशेड्यल दोपहर बाद किया, जिससे दूरदराज से आनेवाले यात्री निर्धारित समय पर जंकशन पहुंच गये. वहीं, मंगलवार को कोटा से खुलनेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस भी गुरुवार की रात्रि एक बजे जंकशन पहुंची. इस दौरान इस ट्रेन को भी बार-बार रिशेड्यल किया गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई.
प्लेटफॉर्म पर बितानी पड़ रही रात : रेलवे की रिशेड्यूलिंग व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. अमूमन यात्री निर्धारित समय से एक-दो घंटे पहले स्टेशन पहुंचते है. बहुत कम यात्री है, जो ऑनलाइन रनिंग ट्रेन स्टेट्स देख कर घर से स्टेशन निकलते हैं. इस स्थिति में दूरदराज से आनेवाले यात्रियों को जंकशन पहुंचने के बाद रिशेड्यूल की जानकारी मिलती है.
इससे इन यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जाती है. इन यात्रियों को कड़ाके की ठंड में मजबूरन प्लेटफॉर्म पर ही रात बिताना पड़ रहा है. यह परेशानी गुरुवार को संपूर्ण क्रांति और पटना-कोटा एक्सप्रेस के यात्रियों को उठानी पड़ी.
पटना . कोहरे की कहर से ट्रेन परिचालन ठप है. घंटों विलंब से ट्रेनें जंकशन पहुंच रही हैं. स्थिति यह है कि बुधवार को टर्मिनल और गुरुवार को दिल्ली से खुलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इसके बावजूद मंगलवार को दिल्ली से खुलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 38 घंटे विलंब से गुरुवार को जंकशन पहुंची. बुधवार को दिल्ली से खुली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 24 घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों का विलंब परिचालन होने से तीन ट्रेनें रद्द रहीं. इसमें मगध, अमृतसर-हावड़ा मेल व नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. सात ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया.
पटना. जम्मू में हो रही बर्फबारी के कारण शहर का तापमान गिर सकता है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक यानी शुक्रवार और शनिवार को तापमान गिर सकता है. हालांकि, दोपहर बाद धूप खिलेगी. वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू से आ रही हवा अपने साथ ठंडक और आर्द्रता दोनों ला रही है. फिलहाल 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
जिससे कोहरा बढ़ा है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक गिरावट हो सकती है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह में 100 फीसदी आर्द्रता के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, गुरुवार की सुबह भी कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद गुनगुनी धूप खिली. जिसके बाद लोगों को गरमाहट महसूस हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें