मधुपुर : कॉलेज में कार्यरत निजी कर्मियों को हटाने की मांग के लिए गुरुवार को छात्र संघ के सदस्यों ने जमकर हो हंगामा किया और कॉलेज गेट में ताला जड़ दिया. छात्र संघ अध्यक्ष अमित राणा ने बताया कि उक्त कर्मियों द्वारा छात्रों से कार्य के एवज में पैसे की मांग शिकायत लगातार मिल रही थी. इसे लेकर बुधवार को एक निजी कर्मी से जानकारी लेनी चाही तो कर्मी ने हाथापाई करते हुए बदसलूकी की. इन कर्मियों को जब तक नहीं हटाया जायेगा.
तब तक आंदोलन जारी रहेगा. छात्र अपने मांग पर अड़े रहे. विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद छात्रों ने इस मामले को लेकर एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा. काफी देर समझाने के बाद छात्र द्वारा हंगामा जारी रहा. कॉलेज प्राचार्य द्वारा निजी कर्मी को हटाये जाने पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन के बाद गेट का ताला खोला गया. मौके पर रौशन झा, विवेक भोक्ता, मिथिलेश मंडल, नीरज चौधरी, सुमित यादव, प्रकाश यादव, रवि शंकर यादव, सुरज राणा, अरूण शर्मा, मुकेश दास, संजय राउत आदि मौजूद थे.