मुंबई: ‘बिग बॉस-10: के विवादित प्रतियोगी स्वामी ओम को उनके अभद्र व्यवहार के बाद घर से बाहर कर दिया गया है.उन्हें कल रात घर से बाहर निकाला गया. समस्या घर में स्वामी ओम और वीजे बानी के बीच इस हफ्ते के कप्तानी कार्य को लेकर शुरू हुई जहां दोनों को अपने पिरामिड बनाने थे जबकि घर वाले किसी का भी पक्ष लेकर दूसरे वाले के पिरामिड को नष्ट कर सकते थे.
सूत्रों के मुताबिक, घर वालों ने स्वामी ओम के पिरामिड को तोड़ दिया जिससे वह गुस्सा हो गए.गुस्से में ओम ने अभद्र व्यवहार कर दिया जिसके बाद सभी प्रतियोगियों ने बिग बॉस से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. ओम कार्यक्रम में उपद्रव करते थे और सह प्रतियोगियों को तंग किया करते थे. बार-बार की चेतावनी के बाद भी कार्यक्रम में उनका व्यवहार अस्वीकार्य रहा लिहाजा उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया