25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय सात विकेट से जीता

17वें गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर वर्ग का लीग मैच गढ़वा : स्थानीय गोविंद प्लस टू उवि के मैदान में आयोजित 17वें गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर वर्ग के लीग मैच में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय गढ़वा की टीम ने आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला को सात विकेट से पराजित कर […]

17वें गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर वर्ग का लीग मैच
गढ़वा : स्थानीय गोविंद प्लस टू उवि के मैदान में आयोजित 17वें गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर वर्ग के लीग मैच में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय गढ़वा की टीम ने आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला को सात विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया़
टूर्नामेंट का उदघाटन गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, जबकि आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया़
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य बिड़ला की टीम 14 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 89 रन बना सकी. इसमें अभिषेक ने 31 व अनिकेत ने 11 रनों का योगदान दिया़ केंद्रीय विद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितेश कुमार ने चार व आदित्य ने दो विकेट लिये़
जवाबी पारी खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय की टीम 11 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया़ केंद्रीय विद्यालय की ओर से विवेक ने 30 व शक्ति ने 20 रनों का योगदान दिया़, जबकि आदित्य बिड़ला की ओर से दानिश व सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट लिये़
केंद्रीय विद्यालय के नितिश गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ इस मौके पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, दीपक सिन्हा, जितेंद्र सिंह, नवनीत शुक्ला, राकेश सिंह, आनंद सिन्हा, प्रिंस सोनी, पंकज चौधरी, अरुण पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे़ मैच में अंपायर की भूमिका मोहिता सिन्हा, दिव्यांशु पांडेय व स्कोरर की भूमिका चंदन पांडेय तथा उदघोषक की भूमिका मनोज तिवारी व आयुष झा ने निभायी़ गुरुवार को जिला शिक्षा निकेतन एवं ब्राइट फ्यूचर स्कूल के बीच मैच खेला जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें