हंगामा़. पंचदेवरी में डीलर के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
Advertisement
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन व आगजनी
हंगामा़. पंचदेवरी में डीलर के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश चार घंटे तक बाधित रहा आवागमन पंचदेवरी : डीलर की मनमानी से आजिज ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण बइसिया चौराहे पर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण भिंगारी-रकबा पथ व कटेया-सेमरा पथ जाम हो गया. ग्रामीणों ने बीच […]
चार घंटे तक बाधित रहा आवागमन
पंचदेवरी : डीलर की मनमानी से आजिज ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण बइसिया चौराहे पर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण भिंगारी-रकबा पथ व कटेया-सेमरा पथ जाम हो गया. ग्रामीणों ने बीच चौराहे पर आगजनी कर व हाथों में राशन-केराेसिन का कूपन लेकर डीलर के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामे के कारण आवागमन दोपहर तक बाधित रहा.
मौके पर पहुंचे सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी, एएसआइ मतौवर राम व प्रमुख धनंजय राय ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. बइसिया के डीलर राम नरेश राय द्वारा चार माह से राशन-केराेसिन का वितरण नहीं किया गया था. डीलर ने बुधवार को राशन-केरोसिन देने का आश्वासन दिया था. निर्धारित समय पर जब ग्रामीण पहुंचे, तो डीलर द्वारा फिर इनकार कर दिया गया. उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोगों को पिछले वर्ष का राशन भी नहीं दिया गया है,
जबकि उनका कार्ड जमा करा लिया गया है. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि तीन-तीन माह का कार्ड जमा करा लिया जाता है और उसके बाद एक माह का राशन दिया जाता है. रोशन-केरोसिन मानक के अनुसार नहीं दिया जाता है.
हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ से ग्रामीणों ने अपना-अपना कार्ड दिखाया तथा डीलर पर कार्रवाई की मांग करने लगे. सीओ व प्रमुख ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा राशन वितरण का कार्य शुरू कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. प्रदर्शनकारियों में हरिकेश रजक, अर्जुन गुप्ता, अनिल कुशवाहा, सुमित शर्मा, शिवशंकर साह, स्वामीनाथ साह, मैनेजर भगत, सीता भगत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement