25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने दी ब्रजेश को मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में जुटे लोग

विभूतिपुर : मृत चिमनी संचालक सह पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता ने उसे मुखाग्नि दी. सिंघिया घाट स्थित बूढ़ी गंडक के बुधवार को मुखाग्नि देते वक्त उसके पिता विलख कर रोने लगे. एक पिता के द्वारा जवान पुत्र को मुखाग्नि देता देख, वहां पर मौजूद लोगों की आंखें भी […]

विभूतिपुर : मृत चिमनी संचालक सह पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता ने उसे मुखाग्नि दी. सिंघिया घाट स्थित बूढ़ी गंडक के बुधवार को मुखाग्नि देते वक्त उसके पिता विलख कर रोने लगे. एक पिता के द्वारा जवान पुत्र को मुखाग्नि देता देख, वहां पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयी.

लोग अपने आंखों से बस रहे आंसू हो नहीं रोक सके. दाह संस्कार स्थल पर माकपा के नेताओं के साथ-साथ पूर्व विधायक रामदेव वर्मा, अरुण कुमार मिश्र, गणेश प्रसाद सिंह, विनिताव,अजय कुमार,मनोज कुमार गुप्ता,जिला पार्षद रामदेव राय,रामदयाल भारती,गंगाधर झा,नीलम कुमारी,रघुनाथ राय,राजेश कुमार,विद्यानंद विद्यार्थी एवं अंचल सचिव अजय कुमार सहित दर्जनों माकपा कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

विधायक ने की घटना की निंदा
स्थानीय विधायक राम बालक सिंह ने चिमनी संचालक सह पत्रकार ब्रजेश की हत्या की निंदा की है. दूरभाष पर विधायक ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम होगी. विधायक ने अपने भाई लाल बाबू सिंह को इस मामले में नामजद करने की भर्त्सना करते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके भाई को इसमें फंसाया गया है. उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है, जिससे सच्चाई सामने आ सके. विधायक ने कहा कि उनका भाई पिछले 28 दिसंबर से ही पूणे में हैं. वह अपनी पुत्री से मिलने के लिये गया है. बावजूद इस घटना में एक साजिश के तहत उसका नाम दे दिया गया है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि अनुसंधान में ही यह पता चल पायेगा कि कौन इसमें शामिल था और नहीं था.
पत्रकारों ने की सुरक्षा की मांग
स्थानीय पत्रकार ब्रज किशोर कुमार ब्रजेश की हत्या के बाद से अन्य पत्रकार भी भयभीत हैं. वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. स्थानीय पत्रकार परमानंद सिंह ,मनोरंजन प्रसाद मिश्र,प्रभू नारायण झा,अमरनाथ चौधरी,चंदन कुमार,महताब आलम आदि ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही कहा कि अविलंब जो भी इस घटना में दोषी है, उसे पुलिस गिरफ्तार करे. मृत पत्रकार के परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने के साथ ही अन्य पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग भी की है.
जदयू ने की घटना की भर्त्सना
ब्रजेश हत्या कांड की जनता दलयू ने निंदा की है. हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग भी की है. जदयू नेताओं ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत विधायक के भाई लालबाबू सिंह को फंसाया गया है. इसकी तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. घटना की निंदा करने वालों में जदयू के कपिलदेव सिंह,प्रभू नारायण राय,रामाशीष प्रसाद सिंह,रामबाबू राय ,तरूण कुमार सिंह,अशोक सिंह,रामबहादुर सिंह,मो. तबरेज,शम्भू सिंह,गुड्डु राय,रामनन्दन राय,राजीव मिश्र,जमुना प्रसाद सिंह,रामकुमार यादव,चांदनी देवी,अमर सिंंह,अवधेश राय,शंभू झा,शिव कुमार,दिनकर सिंह,क्रान्ति कुमार,दिलीप कुमार सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें