7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापुर से शुरू होगी किसान व मजदूरों के हक की लड़ाई

तारापुर में किसान-मजदूर सम्मेलन का आयोजन तारापुर : तारापुर के निर्माणाधीन बी.एड कॉलेज परिसर में बुधवार को किसान-मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्य के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के 81वें जन्मदिन पर आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक गणेश पासवान ने की. जबकि संचालन जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह कल्लू […]

तारापुर में किसान-मजदूर सम्मेलन का आयोजन

तारापुर : तारापुर के निर्माणाधीन बी.एड कॉलेज परिसर में बुधवार को किसान-मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्य के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के 81वें जन्मदिन पर आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक गणेश पासवान ने की. जबकि संचालन जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह कल्लू ने किया. इस मौके पर शकुनी चौधरी के नेतृत्व में राज्य में किसान व मजदूरों के हक की लड़ाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया.
सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों ने शकुनी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में तारापुर ने लंबी यात्रा तय की और यह प्रखंड से अनुमंडल का दर्जा प्राप्त किया. उनका सपना है कि तारापुर जिला बने. लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में यह क्षेत्र नेतृत्वविहीन नजर आ रहा है.
पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर की मिट्टी को हम भूल नहीं सकते हैं. इसी मिट्टी पर मान प्रतिष्ठा, अटूट प्यार मिला. तारापुर और बिहार के विकास में हमारी जो भी भूमिका तय है हम करेंगे. अधूरे सपने को भी जमीन पर उतारेंगे. जबकि शकुनी चौधरी ने कहा कि तारापुर की जनता के प्रेम के ऋण को वे सात जन्म में भी नहीं उतार पायेंगे.
इस विधानसभा में कुछ ऐतिहासिक कार्य हुए जो भुलाया नहीं जा सकता. मसलन एक विधानसभा में दो अनुमंडल, एक अनुमंडलीय अस्पताल, दो रजिस्ट्री कार्यालय राज्य में कहीं नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब 1989 और 2002 में सांप्रदायिक तनाव से आसपास का क्षेत्र जल रहा था तो वे तारापुर क्षेत्र में लोगों को एकजुट कर प्यार और मोहब्बत से रखने में कामयाबी पायी. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से यह घोषणा करवाया था कि यदि राज्य में पहला कोई जिला बनेगा तो वह तारापुर ही होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा कि शकुनी चौधरी ने क्षेत्र के विकास को हमेशा प्राथमिकता दिया. गांव-गांव पक्की सड़क बनवाया. तारापुर में सब रजिस्ट्री कार्यालय व अनुमंडल की उनकी देन है. जिसे जनता कभी भुला नहीं पायेगी.
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह कल्लू ने कहा कि शकुनी बाबू के नेतृत्व में बिहार में किसानों को उपज का सही मूल्य तथा मजदूरों को सही मजदूरी मिले की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है. कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि इनामुल हक, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया और किसान एवं मजदूर को एकजुट होकर शकुनी चौधरी के नेतृत्व में अपनी हक की लड़ाई प्रारंभ करने की बात कही. मौके पर तारापुर सहित मुंगेर, पटना, बांका, भागलपुर एवं खगड़िया जिला से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. मौके पर पूर्व विधायक पार्वती देवी, ई राजेश चौधरी, मो. सदरूजमा, मो. तबरेज, मो. पप्पू एजाज, मुखिया संघ के अध्यक्ष शशि कुमार सुमन, शम्भू मंडल, भुनेश्वर मांझी, प्रमोद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें