मुंबई : सुप्रीम कोर्ट की ओर से लोढ़ा समिति की सिफारिशों की अवहेलना करने के आरोप में अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के पर कड़ी कार्रवाई के बाद देश के विभिन्न राज्यों के क्रिकेट बोर्ड से भी बड़े बदलाव की खबर आ रही है. आज पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया और अध्यक्ष संजय जगदाले समेत राज्य क्रिकेट संघ के चार आला पदाधिकारियों के इस्तीफे की खबर आयी. अब मुंबई क्रिकेट बोर्ड से दिलीप वेंगसरकर ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
Dilip Vengsarkar steps down from the post of Mumbai Cricket Association's Vice President
— ANI (@ANI) January 4, 2017
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. कोर्ट के सख्त रवैये के बाद राज्य क्रिकेट बोर्ड ने भी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करना शुरू कर दिया है और इसके आलोक में आज मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया और अध्यक्ष संजय जगदाले समेत राज्य क्रिकेट संघ के चार आला पदाधिकारियों की कुर्सी चली गयी.