25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरप्रदेश में कौन-सी सीट पर किस तारीख को होगा मतदान, जानिए

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश के चुनाव पर सबकी नजर है. मालूम हो कि उत्तरप्रदेश चुनाव को मिनी आम चुनाव जैसी हैसियत हासिल है और जो इस चुनाव में जीतेगा, उसके लिए 2019 के […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश के चुनाव पर सबकी नजर है. मालूम हो कि उत्तरप्रदेश चुनाव को मिनी आम चुनाव जैसी हैसियत हासिल है और जो इस चुनाव में जीतेगा, उसके लिए 2019 के लोकसभा की राह आसान होगी. विपक्षियों के लिए यह चुनाव इसलिए भी अहम है कि वे इसके माध्यम से भाजपा के विजय रथ को रोक सकते हैं और अपने कार्यकर्ताओं व वोटरों में एक पॉजिटिव संकेत दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि उत्तरपद्रेश में किस तारीख को किस विधानसभा सीट पर चुनाव है.

पहला चरण

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 73 विधानसभा सीटों पर 15 जिलों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा. इस चरण में जहां चुनाव होंगे, उनमें शामली जिले की कैराना, थाना भवन और शामली विधानसभा सीटें शामिल है. मुजफ्फरनगर जिले की बुधाना, चरथावल, पुरकाजी (एससी), मुजफ्फरनगर, खटऊली और मीरापुर विधानसभा सीट. बागपत जिले की छपरऊली, बराऊत और बागपत विधानसभा सीट शामिल हैं. मेरठ जिले के सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर (एससी), किथोर, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ साउथ विधानसभा सीट पर चुनाव होगा.

गाजियाबाद जिले की लोनी, मुरादनगर शाहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदी नगर विधानसभा सीटों पर इसी चरण में चुनाव होगा.
गौतम बुद्ध नगर जिले की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर इस चरण में चुनाव होगा.

हापुड़ जिले की धउलाना, हापुड़ (एससी) और गढ़मुक्‍तेश्‍वर विधानसभा सीट. बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सयाना, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर और खुरजा (एससी) विधानसभा सीट पर इसी चरण में वोटिंग होगी.

अलीगढ़ जिले की खैर (एससी) बरउली, अटरौली, छार्रा, अलीगढ़ और इगलास (एससी) विधानसभा सीट पर भी वाेटिंग होगी.
मथुरा जिले की छाता, मान्‍त, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव (एससी) विधानसभा सीट शामिल है.

हथरस जिले की हथरस (एससी) सदाबाद और सिकंदराराव विधानसभा सीट शामिल है.

आगरा जिले की इटमारपुर, आगरा कैंट (एससी) आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट शामिल है.

फिरोजाबाद जिले की टुंडला (एससी), फिरोजाबाद, जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज विधानसभा सीटपरभी वोटिंगहोगी. ऐटा जिले की अलीगंज, ऐटा, मतहारा और जलेसर (एससी) विधानसभा सीट पर भी इस चरण में चुनाव होगा. कासगंज जिले की कासगंज अमनपुर और पटियाली विधानसभा सीट पर भी पहले चरण में चुनाव होगा.

दूसरा चरण

दूसरा चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा. दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

इनमें सहारनपुर जिले की बेहात, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबांध, रामपुर मणिहरण (एससी) और गंगोह विधानसभा सीटें शामिल हैं.

बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुर, धामपुर नेहतौर (एससी), बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. मुरादाबाद जिले की कंठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी और बिलारी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

संभल जिले की चंदौसी (एससी), असमोली, संभल और गुनौर विधानसभा सीटें शामिल हैं. रामपुर जिले की सौर, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर और मिलाक (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. बरेली जिले की बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी) बथिरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट और ओनला विधानसभा सीटें शामिल हैं.

अमरोहा जिले की धनउरा (एससी), नौगावन सदत, अमरोहा और हसनपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं.

पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेरा, बिसालपुर और पुरनपुर (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. खेरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकरानाथ, श्रीनगर (एससी) धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (एससी) और मोहम्मदी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

शाहजहांपुर जिले की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पोवायम (एससी), शाहजहांपुर और ददरौली विधानसभा सीटें शामिल हैं. बदायूं जिले की बिसौली (एससी) साहसवन, बिलसी, बदायूं, शेखुपुर और दातागंज विधानसभा सीटें शामिल हैं.

तीसरा चरण

तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को होगा. इस चरण में 12 जिलोंकी 69 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

इनमें फरुखाबाद जिले की कैमगंज (एससी), अमृतपुर, फरुखाबाद और भोजपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामू (एससी) सांडी (एससी), बिलग्राम मालनवन, बलमू (एससी) और सांडिला विधानसभा सीटें शामिल हैं. कन्नौज जिले की छिबरामू, तिरवा अौर कन्नौज (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं.

मैनपुरी जिले की मैनपुरी, भोनगांव, किशनी (एससी) और करहाल विधानसभा सीटें शामिल हैं. इटावा जिले की जसवंतनगर, इटावा और भरथाना (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. औरैया जिले की बधुना, डिबियापुर और औरैया (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद (एससी, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा और भोगनीपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. कानपुर नगर जिले की बिलहौर (एससी), बिठौर, कल्‍याणपुर, गोविंदनगर, सिशामू, आर्यनगर, किदवइ नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. उन्‍नाव जिले की बांगरमाउ, सफीपुर (एससी), मोहन (एससी) उन्‍नाव, भगवंतनगर और पूरवा विधानसभा सीटों पर भी इसी चरण में चुनाव होगा.

लखनऊ जिले की मोलिहाबाद (एससी) बख्‍शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ कैंट, लखनऊ सेंट्रल और मोहनलालगंज (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं.

बाराबंकी जिले की कुरसी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (एससी) दरियाबाद और रुदौली विधानसभा सीटें शामिल हैं. सीतापुर जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव (एससी), लहरपुर, बिसवान, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (एससी) और मिसरिख (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं.

चौथा चरण

चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. इस चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास, बाबागंज (एससी), कुंडा, विश्‍वनाथगंज, प्रतापगढ़, पत्ती और रानीगंज विधानसभा सीटें शामिल हैं. कौशंबी जिले की सिराथु, मांझापुर (एससी) और चैल विधानसभा सीटें शामिल हैं.

इलाहाबाद जिले की फाफामाउ, सोरांव (एससी) फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछाना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी) और कोरावं (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. जालौन जिले की माधवगढ़, कल्‍पी और ओराइ (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. झांसी जिले की बाबिना, झांसीनगर, मौरानीपुर (एससी) और गरौठा विधानसभा सीटें शामिल हैं. ललितपुर जिले की ललि‍तपुर और महरोनी (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. महोगा जिले की महोबा और चरखारी विधानसभा सीटें शामिल हैं. हमिरपुर जिले की हमिरपुर और रथ (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. बांदा जिले की टिंडवारी, बबेरू, नरैनी (एससी) और बांदा विधानसभा सीटें शामिल हैं. इस चरण में चित्रकूट जिले की चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदरी, फतेहपुर, आयाह शाह, हुसैनगंज और खागा (एससी) विधानसभा सीटों पर भी इसी चरण में चुनाव होगा. रायबरेली जिले की बछरावां (एससी) हरचांदपुर, रायबरेली, सलोन (एससी) सरेनी औरउचाहार विधानसभा सीटें शामिलहैं.

पांचवाचरण

पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. इस चरण में 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला और बलरामपुर (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, बटरा बाजार, कर्नलगंज, तराबगंज, मनकापुर (एससी) और गौरा विधानसभा सीटें शामिल हैं.

फैजाबाद जिले की रुदौली, मिल्‍कीपुर (एससी), बिकापुर, अयोध्‍या और गोशैनगंज विधानसभा सीटों पर भी इस चरण में चुनाव होगा. अंबेडकर नगर जिले की केतहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर और अकबरपुर विधानसभा सीटों पर इसी चरण में चुनाव होना है. बहराईच जिले की बाल्‍हा (एससी), नानपारा, मटेरा, महासी, बहराइंच, प्रयागपुर और कैसरगंज विधानसभा सीटों पर भी इस चरण में वोटिंग होगी. श्रावस्‍ती जिले की श्रावस्‍ती और तुलसीपुर विधानसभा सीटें भी इसी चरण में शामिल हैं. सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्‍तु (एससी) बंसी, डोमरियागंज और इटवा विधानसभा सीटें शामिल हैं.

बस्‍ती जिले की हरैया, कप्‍तानगंज, रुदाउली, बस्‍ती सदर और महादेवा (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. संत कबीर नगर जिले की मेहदावल, खलीलाबाद और धनघाटा (एससी) विधानसभा सीटें पर भी इसी चरण में मतदान होगा. अमेठी जिले की जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज, अमेठी और तिलोइ विधानसभा सीटें शामिल हैं. सुल्‍तानपुर जिले की इसौली, सुल्‍तानपुर, सदर, लुंभुवा और खादीपुर (एससी) विधानसभा सीटें इसी चरण में शामिल हैं.

छठा चरण

छठे चरण का मतदान 04 मार्च 2017 को होगा. इस चरण में 7 जिलों के 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें महाराजगंज जिले की फरेंदा, नौटनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी) और पनियारा विधानसभा सीटें शामिल हैं. कुशीनगर जिले की खाड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिल नगर, कुशीनगर, हाता और रामकोला (एससी) विधानसभा सीटें इस चरण में शामिल हैं. गोरखपुर जिले की चंपियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (एससी) चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी) और चिल्‍लुपुर विधानसभा सीटें इसी चरण में शामिल हैं. देवरिया जिले की रुद्रपुर, देवरिया, पत्‍थरदेवा, रामपुर खरखाना, भतपर रानी, सलेमपुर (एससी) और बरहाज विधानसभा सीटों पर इसी चरण में वोटिंग होगी. आजमगढ़ जिले की अतरोलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर पवइ, डिबरगंज, लालगंज (एससी) और मेहनगर (एससी) विधानसभा सीटों पर इसी चरण में वोटिंग होगी. मऊ जिले की मधुबन, घोसी, मोहम्‍मदाबाद गोहना (एससी) और मऊ विधानसभा सीटों पर व बलिया जिले की बेलथारा रोड (एससी), रसारा, सिकंदरपुर, फेफना, बलियानगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीटों पर इसी चरण में चुनाव होगा.

सातवां चरण
सातवें चरण का मतदान 08 मार्च 2017 को होगा. इस चरण में 07 जिलों के 40 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इनमें गाजीपुर जिले की जखनियां (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्‍मदाबाद और जमानिया विधानसभा सीटें शामिल हैं. वाराणसी जिले की पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट और शिवपुरी विधानसभा सीटें शामिल हैं. चंदौली जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं. मिर्जापुर जिले की छानबे (एससी), मिर्जापुर, मजहावां, चुनार और मरिहां विधानसभा सीटें इसी चरण में शामिल हैं. भदोही जिले की भदोही, ग्‍यानपुर और औराई (एससी) विधानसभा सीटों पर इसी चरण में वोट पड़ेंगे. सोनभद्र जिले की घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी) और दुद्धी (एससी) विधानसभा सीटों पर वोट इसी चरण में पड़ेंगे. जौनपुर जिले की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी) मरियाहू, जाफराबाद और केराकट (एससी) विधानसभा सीटों पर इसी चरण में मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें