मुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सुस्ती के साथ सीमित दायरे में ही कारोबार देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी की चाल आज सपाट ही रही है. निफ्टी 40 अंकों के दायरे में झूमता रहा,वहीं सेंसेक्स 120 अंकों के दायरे में ही नजर आया. कारोबारी सत्र के अंत में आज बीएसइ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10.11 अंक टूटकर 26,633.13 अंक परऔर एनएसइ का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.75 अंक के नुकसान से 8,190.50 अंक पर बंद हुआ.
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी मजबूती दिखी है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि बीएसइ के मिडकैप इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली है. बीएसइ का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है. वहीं बैंकिंग और ऑयल एंड गैस में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया है. बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 17,891 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बीएसइ का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बॉश, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, आइसीआइसीआई बैंक, सिप्ला, एचयूएल और एसबीआइ 2.3-0.8 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, बीएचईएल, विप्रो और हीरो मोटो 3.5-1.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.