17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता-सिलीगुड़ी बस दुर्घटनाग्रस्त

मालदा. कोलकाता से सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 यात्री घायल हो गये. बस में सभी सवार यात्री पर्यटक थे और उत्तर बंगाल में विभिन्न स्थानों पर घुमने जा रहे थे. घायलों में बस के कंडक्टर सहित चार यात्रियों की हालत चिंताजनक है. इन लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज […]

मालदा. कोलकाता से सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 यात्री घायल हो गये. बस में सभी सवार यात्री पर्यटक थे और उत्तर बंगाल में विभिन्न स्थानों पर घुमने जा रहे थे. घायलों में बस के कंडक्टर सहित चार यात्रियों की हालत चिंताजनक है. इन लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.

बाकी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई. सोमवार देर रात करीब तीन बजे यह दुर्घटना इंगलिश बाजार थाना के जदुपुर-1 ग्राम पंचायत के अधीन कमलाबाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटी है. कड़ाके की ठंड में दुर्घटनाग्रस्त इस बस में लूटपाट की घटना भी घटी है. यात्रियों का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग बचाव करने की बात तो दूर, उलटे रुपये, लैपटॉप आदि लूट ले गये. बाद में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की नजर दुर्घटनाग्रस्त बस पर पड़ी. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भरती कराया गया.

लूटपाट की घटना को लेकर कई यात्रियों ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता से सिलीगुड़ी गामी इस वोल्वो बस में 30 यात्री सवार थे. इनमें से अधिकांश दार्जिलिंग और गंगतोक घुमने के लिए जा रहे थे. कुछ कॉलेज के विद्यार्थी भी इस बस में थे, जो जंगल सफारी जाना चाह रहे थे. मालदा के बांधापोखर इलाके में अचानक ही ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया. इस तालाब में गिर गई. तालाब में पानी कम होने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. यात्री कड़ाके की ठंड में पानी में भींग कर एक-एक कर बस से बाहर निकले. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग वहां लूटपाट के लिए आ गये.

बचाने के नाम पर यह लोग यात्रियों से लैपटॉप, पर्स, मोबाइल आदि ले गये. बस में सवार एक छात्र मानव दास का कहना है कि उसका लैपटॉप और बैग बदमाश ले गये. दुर्घटना के समय वह काफी डर गया था. तालाब के पानी में वह भींग गया था. ठंड के समय कांपते-कांपते यात्रियों ने एक दूसरे की मदद की और बाहर निकले. उसने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकलने के बाद जब वह सड़क पर खड़ा था, तभी बदमाश उसके पास से लैपटॉप और बैग ले गये. दो अन्य यात्री राहुल गुहा तथा रूद्र प्रताप चौधरी का कहना है कि उनका बैग और पर्स गायब है. दोनों यात्रियों ने बताया कि वह नींद में थे. अचानक तेज आवाज हुई. देखा कि सभी लोग एक दूसरे पर गिरे हुए थे.

किसी तरह बस का कांच तोड़कर बस से बाहर निकले. पूरी तरह से भींग कर आधे घंटे तक सड़क पर खड़े थे. बाद में पुलिस आयी तब कहीं जाकर मदद मिली. इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने बताया है कि बस कंडक्टर मिथुन चक्रवर्ती के दोनों पैर टूट गये हैं. उसकी हालत काफी चिंताजनक है. अन्य तीन यात्रियों की भी मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा चल रही है. यात्रियों ने लूटपाट की घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस इसकी अलग से जांच कर रही है. पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर के नींद आने की वजह से ही यह दुर्घटना घटी होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें