समारोह. जांबाज पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा का 26 वां शहादत दिवस
Advertisement
धनबाद के नौजवान बलिदान से पीछे नहीं हटते : प्रो. रीता वर्मा
समारोह. जांबाज पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा का 26 वां शहादत दिवस मंगलवार को जांबाज पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा का शहादत दिवस मनाया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. धनबाद : जांबाज पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा के 26 वें शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं शहीद […]
मंगलवार को जांबाज पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा का शहादत दिवस मनाया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
धनबाद : जांबाज पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा के 26 वें शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं शहीद की पत्नी प्रो रीता वर्मा ने मंगलवार को कहा कि धनबाद के नौजवान मातृभूमि के लिए बलिदान से पीछे नहीं हटते. आतंकवादियों के खात्मे के लिए पहले उनके पति ने और हाल ही में शशिकांत पांडेय ने अपने प्राण न्योछावर किये. कार्यक्रम रणधीर वर्मा चौक पर अायोजित किया गया.
प्रो. वर्मा ने कहा कि तिथि बदलती जाती है. तीन जनवरी आती और जाती है.
लेकिन धनबाद के लोगों में वे हमेशा रहते हैं. पति की शहादत से वह अकेली जरूर पड़ गयी, लेकिन उनके आलोक से हमेशा आलोकित रहीं. किसी की शहादत से माता की गोद जरूर सूनी होती है लेकिन कोख नहीं. शशिकांत की शहादत से भी उनके माता-पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन उन्हें गर्व भी है कि उनका पुत्र देश के लिए शहीद हुआ. उन्होंने कहा कि धनबाद के बच्चे यहां का मान बढ़ाते रहेंगे.
रणधीर वर्मा हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे : मेयर :
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि 26 वर्ष पूर्व हमने एक जांबाज अधिकारी खो दिया. हाल के दिनों में कई अधिकारी आये और चले गये, उनमें से कितने लोग हमें याद हैं. लेकिन रणधीर वर्मा हमेशा धनबाद के दिलों में रहेंगे. कांग्रेस नेता ओपी लाल ने कहा कि धनबाद के लोग इस वीर सपूत की शहादत को भूल नहीं पायेंगे. कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिन्हा ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन भृगुनाथ भगत ने किया. इधर, बसपा के प्रदेश सचिव वीरेंद्र चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष मदन मोहन राम, मेघनाथ रवानी, परेश दास, लाल बहाुदर ठाकुर, फैयाज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, उदय साव, लाल बाबू साव, राजेश कुमार दास, दिनेश रवानी एवं सूरज पासवान ने भी माल्यार्पण किया.
अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ी लोगों की भीड़
कार्यक्रम के दौरान मौजूद शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी प्राे. रीता वर्मा , मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, अोपी लाल व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
भजन, देशभक्ति एवं सूफियाना संगीत से समां बंधा
इससे पहले धनबाद के पंकज दूबे और उनके सहयोगियों ने अपनी विशिष्ट शैली में सूफी संगीत प्रस्तुत कर अमर शहीद को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ‘छाप तिलक सब छीनी…’ ‘ऐ री सखी मोरे पिया घर आए भाग जगी इस आंगन की …’ ‘तू माने या ना माने दिलादारा असां ते तैनू रब मनयाके…’
आदि गीतों से समां बांध दिया. देशभक्ति गीतों का दौर भी चला. आदर्श कुमार शर्मा, हितेष श्रीवास्तव और सचिन भगानिया के समवेत कंठ से सारा वातावरण मुखर हो उठा. की बोर्ड पर दीपू वाजपेयी, तबला पर रमेन मुखर्जी, पैड पर पीयूष, नाल पर मनीष कुमार पाठक (रांची) और बैंजो पर पीटर (रांची) ने साथ दिया. श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत गांधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेणे कहिए जे, पीर पराई जाणे रे…” से हुई. धनबाद की नवोदित कलाकार मोनोनीता चटर्जी को इस मंच से अपनी आवाज का जादू विखेरने का मौका मिला.
इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग में कक्षा 9 की इस छात्रा ने कवि प्रदीप का कालजयी गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा..” बेहद सधी हुई आवाज में प्रस्तुत किया . रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने इस बाल कलाकार को मेमेंटो देकर उत्साहवर्द्धन किया.
रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि कोयलांचल के प्रख्यात सांस्कृतिककर्मी केके श्रीवास्तव की जादुई आवाज और करिश्माई शब्द संयोजन कार्यक्रम में हमेशा चार चांद लगाता रहा है. पर इस बार उनकी कमी बेहद खली. अस्वस्थ होने के कारण वह कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके.
इनलोगों ने भी पुष्प अर्पित किये
रणधीर वर्मा की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित किये. इनमें पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी, भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मुकेश पांडेय, संजय झा, रति रंजन गिरी, बबलू फरीदी, चंद्रशेखर मुन्ना, ओलंपिक संघ के जिला सचिव जुबैर आलम, अखिल भारतीय मद्येशिया वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement