कार्रवाई. भवन निर्माण विभाग ने की कार्रवाई
Advertisement
पुरानी नहीं, नयी छड़ से बनेगा ट्रॉमा सेंटर
कार्रवाई. भवन निर्माण विभाग ने की कार्रवाई मोहनिया शहर : अनुमंडल अस्पताल में निर्माण हो रहे मिनी ट्राॅमा सेंटर का मंगलवार को नयी छड़ एवं बीम बना कर ढलाई शुरू की गयी़ सोमवार को संवेदक द्वारा पुरानी जंग लगी छड़ व बिना बिम बनाये ही ट्राॅमा सेंटर की नींव का निर्माण कराया जा रहा था. […]
मोहनिया शहर : अनुमंडल अस्पताल में निर्माण हो रहे मिनी ट्राॅमा सेंटर का मंगलवार को नयी छड़ एवं बीम बना कर ढलाई शुरू की गयी़ सोमवार को संवेदक द्वारा पुरानी जंग लगी छड़ व बिना बिम बनाये ही ट्राॅमा सेंटर की नींव का निर्माण कराया जा रहा था. सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के पुराने भवन से तोड़ने के दौरान निकलनी वाली जंग लगी छड़ का उपयोग कर एवं बिना बीम बनाये ही ट्राॅमा सेंटर की नींव रखी जा रही थी़ इस पर दैनिक प्रभात खबर द्वारा मंगलवार को तस्वीर सहित ‘पुरानी छड़ पर मिनी ट्रामा सेंटर की नीव’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी़ इसके बाद मंगलवार को भवन विभाग से लेकर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया. अस्पताल के उपाधीक्षक ने निर्माण रुकवा दिया़ उन्होंने ठेकेदार से कहा कि जब तक विभागीय अधिकारी नहीं आते,
काम नहीं होगा़ इसके बाद भवन निर्माण विभाग के एसडीओ रविचंद्र ने ट्राॅमा सेंटर निर्माण का निरीक्षण लिया़ उन्होंने पहले हुई ढलाई को हटाने का निर्देश दिया़ मंगलवार से नयी छड़ लगा कर ढलाई करायी गयी़ नयी छड़ से रिंग के माध्यम से बिम बना कर ट्राॅमा सेंटर का निर्माण शुरू हुआ. गौरतलब है कि मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन में कुछ हिस्से को तोड़ कर छह बेड का मिनी ट्राॅमा सेंटर का निर्माण भवन विभाग के संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. 15 सितंबर 2016 को कैमूर के जिलाधिकारी रजेश्वर प्रसाद सिंह एवं कैमूर सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन में वैकल्पिक तौर पर छह बेड का मिनी ट्राॅमा सेंटर खोलने के लिए कहा गया था़ इसके मद्देनजर निर्माण भवन विभाग के संवेदक द्वारा कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement