दुर्घटना . सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़का गुस्सा
Advertisement
एनएच 80 को 15 घंटे किया जाम
दुर्घटना . सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़का गुस्सा बिहार के पीरपैंती थाना के पथलखान गांव निवासी थे योगी यादव सोमवार की शाम ट्रक से कुचलकर हो गयी थी मौत, परिजन भड़के मंडरो : मिर्जाचौकी-पीरपैंती एनएच 80 सड़क पर झारखंड खनन चेकनाका से करीब एक सौ मीटर आगे बिहार के पीरपैंती […]
बिहार के पीरपैंती थाना के पथलखान गांव निवासी थे योगी यादव
सोमवार की शाम ट्रक से कुचलकर हो गयी थी मौत, परिजन भड़के
मंडरो : मिर्जाचौकी-पीरपैंती एनएच 80 सड़क पर झारखंड खनन चेकनाका से करीब एक सौ मीटर आगे बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के आगे सोमवार देर शाम करीब आठ बजे ट्रक की चपेट में बिहार के पथलखान गांव निवासी 45 वर्षीय जोगी यादव की मौत ट्रक से कुचलकर हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम सात बजे से ही पीरपैंती-मिर्जाचौकी एनएच 80 सड़क को करीब 15 घंटे जाम कर दिया.
बाद में कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल, पीरपैती थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव, पूर्व मुखिया झुपा सिंह ने लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा.
पहुंचा वज्र वाहन व जाम में लोगों को समझाते पदाधिकारी. फोटो। प्रभात खबर
डीएसपी के नेतृत्व में जवानों ने संभाला मोरचा
सड़क दुर्घटना में जोगी यादव की मौत के बाद मिर्जाचौकी थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान आक्रोशित लोगों को समझा रहे थे. साहिबगंज डीएसपी ललन कुमार, इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने पहुंच कर खनन चेकनाका पर डटे रहे. घटना पर नजर बनाये रखे. भीड़ को अनियंत्रित होते देख साहिबगंज से अतिरक्त पुलिस बल एवं वज्र वाहन भी पहुंच कर मोरचा संभाल लिया.
पेट्रोलिंग जीप को किया क्षतिग्रस्त
आक्रोशित लोगों ने मिर्जाचौकी हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में गाड़ी का शीशा टूट गया.
चेकनाका पर पथराव की कोशिश
पथलखान गांव निवासी जोगी यादव की सड़क दुर्घटना में मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने रात्रि में ही झारखंड चेकनाका के पर पथराव करने की कोशिश की. पर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते कोशिशों को नकाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement