बोखड़ा/रून्नीसैदपुर : प्रखंड के खड़का गांव में करीब एक सतक से अधिक समय से गांव के बीच कचरा व गंदगी को जमा करने वाले स्थल की सफाई मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी के नेतृत्व में की गयी.
Advertisement
स्वच्छता अभियान के तहत हुई गांव की सड़कों की सफाई
बोखड़ा/रून्नीसैदपुर : प्रखंड के खड़का गांव में करीब एक सतक से अधिक समय से गांव के बीच कचरा व गंदगी को जमा करने वाले स्थल की सफाई मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी के नेतृत्व में की गयी. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. देखते हीं देखते कचरे के अंबार व […]
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. देखते हीं देखते कचरे के अंबार व गंदगी को साफ कर दी गयी. ग्रामीण कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, रमन मिश्र, उपेंद्र मिश्र, प्रेमचंद्र, संत कुमार भगवान झा, सत्यनारायण झा, जयनारायण झा, रंजीत, राकेश व नीतीश समेत अन्य शामिल थे. इधर, रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओलीपुर सरहंचिया पंचायत में मंगलवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सड़कों की सफाई की गयी. मुखिया प्रमोद आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण चंदन गुप्ता, श्याम सुंदर प्रसाद, राकेश कुमार, मनोज कुमार निराला व रामचंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हुये.
उधर, बघारी पंचायत भवन में खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने लोगों को खुले में शौच नहीं करने व साफ-सफाई को संकल्पित होने की बात कही. मौके पर युवा नेता ओम भारती, रामबाबू साह, बच्चे महासेठ, भोगेंद्र ठाकुर, राधे महतो, रविशंकर राय, कमलाकांत पूरी, सजन ठाकुर, जीवछ राउत, जितेंद्र ठाकुर, शिवचंद्र राम, शंभु महतो, सीताराम महतो, गया राय, ज्योति मिश्रा, अजय राय समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement