13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को हर हाल में दिलायेंगे न्याय : सांसद

मृतक की पत्नी से पूछताछ करते सांसद व विधायक. पीड़ितों की सुधि लेने पहुंचे सांसद व विधायक रानीगंज : भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया में भू-विवाद के जद में आये पीड़ित परिवार की सुधि लेने मंगलवार को सांसद मो तसलीमुद्दीन व विधायक अचमित ऋषिदेव घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर सांसद व विधायक ने मृतक कमलेश्वरी […]

मृतक की पत्नी से पूछताछ करते सांसद व विधायक.

पीड़ितों की सुधि लेने पहुंचे सांसद व विधायक
रानीगंज : भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया में भू-विवाद के जद में आये पीड़ित परिवार की सुधि लेने मंगलवार को सांसद मो तसलीमुद्दीन व विधायक अचमित ऋषिदेव घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर सांसद व विधायक ने मृतक कमलेश्वरी ऋषिदेव की पत्नी रेखा देवी सहित पीड़ित परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान सुधीर ऋषिदेव की पत्नी खेमियां देवी, श्री राम ऋषिदेव की पत्नी पूनम देवी, चंदन ऋषिदेव की पत्नी सकुन देवी व मनोरी ऋषिदेव की पत्नी सुदामा देवी सहित ग्रामीणों ने घटना की समुचित जानकारी से विधायक व सांसद को अवगत कराया.
मौके पर पीड़ित महिलाओं ने भरगामा पुलिस के समक्ष कथित दबंगों द्वारा कहर बरपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भरगामा थाना पुलिस के सामने महादलित परिवार के लोगों को बेरहमी से पीटे जाने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि पुलिसवाला बचवे ले नाय ऐले, कुछ महिलाओं ने अपनी पीड़ा का एहसास कराते हुए कहा कि साड़ी खींची-खींची के बेनग्न कर कय मारे रहे घरों से सब कुछ लैय के चैल गेले, कुछ नैय बचलेय. पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा जताते हुए विधायक श्री अचमित ऋषिदेव ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. कानून के दायरे में सबको न्याय दिलवाया जायेगा. उन्होंने पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध जांच व कार्रवाई करवाये जाने की बात पीड़ितों से कही. वहीं सांसद मो तसलीमुद्दीन ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि इंसाफ दिलवाने की सारी कोशिशें हो रही है. इसके लिए लोगों से इंतजार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कानून के तहत सभी कार्रवाई हो रही है. जल्द ही घटना में लिप्त सभी लोग कानून की जद में होंगे. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि पोलो झा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि इरसाद राही, राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, रितेश कुमार, मनीष सिंह, बेलसरा मुखिया सुनील सिंह व भरगामा सांसद प्रतिनिधि राजेश रंजन सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें