गृहस्वामी िपछले माह चंडीगढ़ में कार्यरत पुत्र से िमलने गये थे
Advertisement
करपी में सेवानिवृत्त फौजी के घर चोरी
गृहस्वामी िपछले माह चंडीगढ़ में कार्यरत पुत्र से िमलने गये थे सुबह में पड़ोसियों को हुई घटना की जानकारी करपी : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के बासांटाडा गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी नागेंद्र सिंह के घर में प्रवेश कर सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. सेवानिवृत्त फौजी अपने पत्नी के साथ […]
सुबह में पड़ोसियों को हुई घटना की जानकारी
करपी : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के बासांटाडा गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी नागेंद्र सिंह के घर में प्रवेश कर सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. सेवानिवृत्त फौजी अपने पत्नी के साथ वायु सेना में कार्यरत पुत्र के पास पिछले एक माह से चंडीगढ़ गये थे.
मकान की रखवाली करने के लिये उन्होंने गांव के ही रंजीत चौधरी को रखा था. जो मकान के बाहर बने कमरे में रहता था. चोरों ने रात्रि के समय पिछले हिस्से से प्रवेश कर मकान के पिछले दरवाजा को खोल दिया. दीवान पलंग के अंदर बने बक्से समेत अन्य बक्सों को तोड़ कर उसमें रखे कीमती सामान को निकाल लिया.
इसके उपरांत गोदरेज आलमीरा को मकान से निकाल बधार में ले गया इसके उपरांत उसे तोड़कर इसमें भी रखी सभी सामग्रियों को निकाल कर चलते बने. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना ओपी अध्यक्ष मतेंद्र कुमार एवं घर मालिक को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की विस्तृत जांच पड़ताल की. मकान की रखवाली के लिये रखे गये रंजीत चौधरी के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में रख कर चोरी की इस घटना के उद्भेदन में लग गयी है. गृह स्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी गयी सामग्रियों की विस्तृत जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.
बैटरी व पंपिंग सेट चोरी
मोदनगंज. घोसी प्रखंड क्षेत्र के मेटरा गांव में चोरों ने कोहरे का लाभ लेकर तीन किसानों के ट्रेक्टर का बैटरी एवं मोटर पंपिंग सेट चोरी कर लिया. प्राप्त सूचना के अनुसार किसान श्यामजी शर्मा, शेखर शर्मा, श्रीकांत शर्मा के दरवाजे पर खड़ा ट्रैक्टर का बैटरी चुरा लिया वहीं श्रीकांत शर्मा के मोटर पंपिंग सेट की भी चोरी कर ली. सुबह जब किसानों ने अपने अपने ट्रैक्टर को चालू करने गये तो देखा की बैटरी चोरी की गयी है. वही श्रीकांत शर्मा का मोटर, सुढ भी चोर उठा ले गये. चोरी की सूचना किसानों ने घोसी थाने को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement