नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद 31 दिसंबर को डेबिट कार्ड के जरिये नकदी निकासी को लेकर मिली छूट की मियाद खत्म होने के बाद से देश के कुछ बैंकों ने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर लेन-देन शुल्क लगाना फिर शुरू कर दिया है, क्योंकि इस बारे में सरकार या रिजर्व बैंक से कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किये गये हैं.
वहीं, सिटी जैसे वित्तीय संस्थानों ने मर्चेंट छूट दर (एमडीआर) को सात जनवरी तक जारी रखा है. सिटी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एमडीआर शुल्क छूट सात जनवरी तक बढ़ायी गयी है. उसके बाद समीक्षा की जायेगी. इसी तरह एटीएम से नि:शुल्क निकासी की सीमा पर भी बैंकों की अलग-अलग व्यवस्था है. बैंक ऑफ इंडिया सहित कुछ सार्वजनिक बैंकों ने इस सुविधा को अपने स्तर पर ही 31 मार्च, 2017 तक बढ़ा दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.