22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक ने ग्रामीण इलाकों में कम से कम 40 फीसदी नोट पहुंचाने का दिया आदेश

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने मंगलवार को देश के सभी बैंकों को आदेश देते हुए कहा है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में 500 और उससे छोटे नोटों की कम से कम 40 नोटों की आपूर्ति करें. उसने अपने आदेश में कहा है कि ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक छोटे नोटों की आपूर्ति की […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने मंगलवार को देश के सभी बैंकों को आदेश देते हुए कहा है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में 500 और उससे छोटे नोटों की कम से कम 40 नोटों की आपूर्ति करें. उसने अपने आदेश में कहा है कि ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक छोटे नोटों की आपूर्ति की जानी चाहिए, ताकि लोगों को नकदी संकट का सामना न करना पड़े.

ग्रामीण इलाकों में 500 और उससे छोटे नोटों की अधिक से अधिक आपूर्ति के लिए जारी आदेश में कहा है कि सही ढंग से मसले को निपटाने के लिए करेंसी चेस्ट्स को अधिक से अधिक छोटे नोटों की आपूर्ति ग्रामीण बैंकों, जिला सहकारी बैंकों और ग्रामीण इलाकों के व्यावसायिक बैंकों को करना चाहिए. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम और डाकघरों में भी पर्याप्त नोट पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है. उसने अपने आदेश में कहा है कि यह काम प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में नोटों का वितरण चालू और बचत खातों में जमा राशि के आधार पर होना चाहिए. रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थित बैंकों में 500 और 100 रुपये के नोटों को पर्याप्त संख्या में डाला जाए. केंद्रीय बैंक ने कहा कि शहरी इलाकों में स्थित एटीएम की तुलना में सुदूर इलाकों में लगे एटीएम में अधिक राशि दी जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें