जमशेदपुर : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के रामतांडी जंगल में सुरक्षा बलों ने आज एक मुठभेड में माओवादी सुपाइ टुडू को मार गिराया. वह नक्सलवाद से जुडे 25 मामलों में वांछित था और उसके उपर 15 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि जंगल में कानू मुंडा दस्ते के नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों ने बडे पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने किया था.
Advertisement
मुठभेड में सुरक्षाबलों ने 15 लाख के ईनामी माओवादी को मार गिराया
जमशेदपुर : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के रामतांडी जंगल में सुरक्षा बलों ने आज एक मुठभेड में माओवादी सुपाइ टुडू को मार गिराया. वह नक्सलवाद से जुडे 25 मामलों में वांछित था और उसके उपर 15 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि जंगल में कानू मुंडा दस्ते के नक्सलियों के […]
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को देखने के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुये सुपाइ को मार गिराया. पुलिस अधीक्षक :ग्रामीण: शैलेन्द्र कुमार बर्नवाल ने बताया कि इस मुठभेड में सुपाई की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी सोनाली को गिरफ्तार कर लिया गया.
बर्नवाल ने बताया कि सुपाई के उपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 25 से ज्यादा नक्सली मामलों में वांछित था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके उपर एक दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे थे. तलाशी अभियान अभी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement