23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब 11 साल की बच्‍ची के सवाल ने जीता विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का दिल

बेंगलुरु: देश के प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने अपने एंप्लॉयीज को पत्र लिखकर आनेवाले समय में गंभीर खतरों को लेकर चेतावनी दी है. उन्‍होंने इस पत्र में राजनीतिक, सामाजिक और पर्यावरण से जुड़ी समस्‍याओं पर फोकस किया है. प्रेमजी ने अपने पत्र में राजस्‍थान के सिरोही के अपने हालिया दौरे का […]

बेंगलुरु: देश के प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने अपने एंप्लॉयीज को पत्र लिखकर आनेवाले समय में गंभीर खतरों को लेकर चेतावनी दी है. उन्‍होंने इस पत्र में राजनीतिक, सामाजिक और पर्यावरण से जुड़ी समस्‍याओं पर फोकस किया है.

प्रेमजी ने अपने पत्र में राजस्‍थान के सिरोही के अपने हालिया दौरे का भी जिक्र किया. यहां एक 11 साल की स्‍कूल की एक बच्‍ची ने उनसे उनकी उपलब्धियों के बारे में पूछा था. प्रेमजी ने अपने पत्र में इस सवाल का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्‍हें यह सवाल सुनकर खासतौर पर खुशी मिली.

उन्‍होंने लिखा,’ इससे पहले मुझसे ऐसा सवाल नहीं पूछा गया था. उस छात्रा का सवाल बालमन की सहज जिज्ञासा जैसा था, जिसने मुझे सही दृष्टि देने का काम किया. सबसे बड़ा काम यह है कि किस तरह से हम फाउंडेशन के जरिये कुछ लोगों में भरोसा जगा पा रहे हैं और एक सोच विकसित कर पा रहे हैं. साथ ही लोगों में मानवीय मूल्‍य पैदा करने में सफल हो रहे हैं.’

अपनी आधी संपत्ति सामाजिक कार्यों के लिए दान करने वाले अरबपति कारोबारी अजीम प्रेमजी ने लिखा,’ तेजी से पैदा हो रहा पर्यावरण का संकट और दुनिया की ताकतों द्वारा विश्‍व का संघर्ष का मैदान बनाने से मुश्किलें और बढ़ रही है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मुझे पूरा विश्‍वास है कि हम इस ओर निरंतर प्रगतिशील रहेंगे. हम अपनी खुद की भूमिकाओं से बदलाव ला सकते हैं और एक कंपनी के रूप में हम एक बड़ा बदलावा कर सकते हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें