साथ ही, डीएम ने यह भी कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश के बावजूद विधि-व्यवस्था के काम में लापरवाही बरतनेवालों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी.
Advertisement
34 मजिस्ट्रेटों का वेतन रोका, मांगा गया जवाब
बोधगया: कालचक्र पूजा के दौरान बोधगया में विधि-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर प्रतिनियुक्त 34 दंडाधिकारियों पर डीएम कुमार रवि ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. ये सभी डीएम की जांच के दौरान अपने प्रतिनियुक्तिवाले स्थानों से अनुपस्थित पाये गये थे. इसके बाद डीएम ने सभी अनुपस्थित मजिस्ट्रेटों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का […]
बोधगया: कालचक्र पूजा के दौरान बोधगया में विधि-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर प्रतिनियुक्त 34 दंडाधिकारियों पर डीएम कुमार रवि ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. ये सभी डीएम की जांच के दौरान अपने प्रतिनियुक्तिवाले स्थानों से अनुपस्थित पाये गये थे. इसके बाद डीएम ने सभी अनुपस्थित मजिस्ट्रेटों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पहली पारी में 27 व दूसरी पाली में सात दंडाधिकारी अपनी प्रतिनियुक्तिवाले स्थान से गायब मिले़,
जिन पर हुई कार्रवाई
इनमें बाल विकास परियोजना कार्यालय गया ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षिका नासरीन परवीन व साहिन परवीन, गुरुआ की महिला पर्यवेक्षिका अंजीता सिन्हा, गुरारू की सरिता कुमारी, डोभी की ज्योत्सना कुमारी व मीरा देवी, एनएच के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार, नीमचक बथानी के बीडीओ विनोद कुमार, आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता सूर्यदेव प्रसाद, एलएइओ गया के सहायक अभियंता शंभु पासवान, बेलागंज के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह, एलएइओ के कनीय अभियंता मनीष कुमार भारती व ओम प्रकाश, लघु सिंचाई के कनीय अभियंता विजय कुमार मंडल, अर्जुन दूबे, विश्व रंजन कुमार व नेसार अंसारी, उत्तर कोयल प्रमंडल के कनीय अभियंता ठाकुर मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय टिकारी की महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गुरुआ के उपेंद्र पासवान व मोहनपुर के मिथिलेश कुमार मौर्य, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डोभी के अजीत कुमार व आमस के जगन्नाथ सिंह, सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता भुनेश्वर प्रसाद सिंह, डुमरिया के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत कुमार, पथ प्रमंडल संख्या-1 के सहायक अभियंता शिवधर राम, शेरघाटी के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कुमार रोशन, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल गया के कनीय अभियंता संजय कुमार पासवान, बाल विकास परियाजना कार्यालय गया सदर की महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, सिंचाई प्रमंडल गया के कनीय अभियंता जयशंकर प्रसाद, शेरघाटी मनरेगा के कनीय अभियंता सूर्यनंदन सिंह, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-एक के कनीय अभियंता संजीत कुमार व नंदन कुमार के साथ ही, कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण गया के उप निदेशक अश्विनी कुमार शामिल हैं. ये सभी दंडाधिकारियों को बोधगया क्षेत्र में विभिन्न स्थानों ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें जांच के दौरान अनुपस्थित पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement