19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर 2010 हिंसा: बोले उमर अब्दुल्ला- मैंने किसी को बली का बकरा नहीं बनाया

जम्मू: जम्मू-कश्‍मीर विधानसभा में आज सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने 2010 की हिंसा के लिए किसी को कसूरवार नहीं ठहराया है. मेरा दिल भारी पड़ जाता है जब मैं उन लम्हों को याद करता हूं… उन्होंने कहा कि 2010 के हालात के लिए मैंने उन बच्चों के मां-बाप को या […]

जम्मू: जम्मू-कश्‍मीर विधानसभा में आज सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने 2010 की हिंसा के लिए किसी को कसूरवार नहीं ठहराया है. मेरा दिल भारी पड़ जाता है जब मैं उन लम्हों को याद करता हूं… उन्होंने कहा कि 2010 के हालात के लिए मैंने उन बच्चों के मां-बाप को या फिर पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया.. इसके लिए किसी को बली का बकरा नहीं बनाया…

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक बंदूक मेरे कंधे से न लगी हो लेकिन जिस कुर्सी पर मैं बैठा था जिम्मेदारी मेरी बनती थी जिसे निभाने में मैं फेल हो गया.

आपको बता दें कि जून 2010 की हिंसा में 122 लोगों की मौत हो गई थी. तत्कालीन सरकार ने घटना की जांच के लिए आयोग का गठन किया था.

कश्मीर में 2010 की हिंसा में मारे गए लोगों की जांच के लिए गठित आयोग ने पांच साल बाद पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट सौंपी है. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एमएल कौल ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलकर उन्हें रिपोर्ट सौंपी. 320 पेज की रिपोर्ट में इस प्रकार की स्थितियों से निबटने के लिए कई सुझाव दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें