17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में थम नहीं रहा गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्‍स 83 अंक लुढ़का, निफ्टी 8,155 पर

मुंबई : नये साल में भारतीय बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. साल के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई (बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज) का सेंसेक्‍स आज दूसरे दिन भी गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 83 अंक के नुकसान के साथ 26,512 अंक पर पहुंच […]

मुंबई : नये साल में भारतीय बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. साल के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई (बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज) का सेंसेक्‍स आज दूसरे दिन भी गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 83 अंक के नुकसान के साथ 26,512 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई (नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज) का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 24 अंक की गिरावट के बाद 8,155 अंक पर पहुंच गया.

हालांकि मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. यह तेजी25 से 50 के दायरे में है. मिडकैप जहां 27 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 48 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. सोमवार को नये साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 31 अंक टूटकर 26,595 अंक पर बंद हुआ. ऋण दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आयी. ब्याज दरें घटने से बैंकों का मुनाफा प्रभावित होने की आशंका है. निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा.

नोटबंदी से दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर में जोरदार गिरावट आयी है. इससे बिकवाली बढ़ी. दिसंबर में निक्की मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) घटकर 49.6 पर आ गया, जो नवंबर में 52.3 पर था. सेंसेक्स सोमवार को कमजोर रुख से खुलने के बाद अंत में 31.01 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 26,595.45 अंक पर आया. कारोबार के दौरान यह 26,720.98 से 26,447.06 अंक के दायरे में रहा.

इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 415.78 अंक चढ़ा था. निफ्टी 6.30 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 8,179.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,212 से 8,133.80 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें