पदयात्रा को पार्टी के केंद्रीय, जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. पदयात्रा के माध्यम से राज्य सरकार के आदिवासी विरोधी चेहरे से लोगों को अवगत कराया जायेगा और लोगों को बताया जायेगा कि रघुवर सरकार आदिवासी विरोधी कार्यों में लिप्त है. साथ ही उसी दिन शाम में पदयात्रा का समापन भिलाई पहाड़ी साप्ताहिक हाट मैदान में किया जायेगा.
इस दौरान एक जनसभा का भी अायोजन होगा. इसमें विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व सांसद कृष्णा, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, सनातन माझी, मोहन कर्मकार, राजू गिरि, रोडेया सोरेन, प्रमोद लाल, बाबर खान, सुनील महतो, महावीर मुर्मू समेत अन्य उपस्थित रहेंगे.