10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सभी विद्यालयों का करेंगे निरीक्षण

जामताड़ा : उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले के सभी 11 सौ 64 विद्यालयों के अलावे निजी विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक विद्यालयों का वीडियोग्राफी भी किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने […]

जामताड़ा : उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले के सभी 11 सौ 64 विद्यालयों के अलावे निजी विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक विद्यालयों का वीडियोग्राफी भी किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता, शौचालय का उपयोग, विद्यालय की सभी तरह की गतिविधियां सहित सभी प्रकार की योजनाओं को देखेंगे.

श्री सिन्हा ने कहा कि सीजेएम के विद्यालय निरीक्षण को लेकर सभी विद्यालय के सचिव को विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. बगैर अनुमति के कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं छोड़ंेगे. आज से संपूर्ण माह विद्यालय निरीक्षण चलेगा. प्रतिदिन 25 से 30 विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा. कहा कि न्यायिक दंडाधिकारी की टीम विद्यालय में बच्चों को मेन्यू के अनुरुप मध्यान भोजन दिया जाता है कि नहीं, पोशाक गुणवत्तापूर्ण है या नहीं, बेंच, डेस्क, बिजली वायरिंग, प्रार्थना सभा, सामान्य ज्ञान की जानकारी सहित शैक्षणिक वातावरण की भी जानकारी लेंगे. इस कार्य के लिए पूरी शिक्षा विभाग के सभी लोगों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें