17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्धियों से भरा रहा वर्ष 2016 : कुलपति

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2016 विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. इस वर्ष कई गौरव के क्षण आये जो विश्वविद्यालय को खुशियां देने का काम किया. वे सोमवार को नये साल पर पहले कार्य दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित […]

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2016 विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. इस वर्ष कई गौरव के क्षण आये जो विश्वविद्यालय को खुशियां देने का काम किया. वे सोमवार को नये साल पर पहले कार्य दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित कर रहे थे.

कुलपति ने कहा कि वर्ष 2016 में ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला. विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित एक किसान को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जगजीवन राम कृषि अभिनव पुरस्कार मिला. विश्वविद्यालय के एक साथी डाॅ अब्दुल सत्तार को पीएचडी थेसिस पर पुरस्कार मिला. यह सभी हमारे विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण क्षण है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधारों की दिशा में भी कदम बढ़ाये गये हैं. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवाएं स्थायी कर दी गयी हैं. कुछ को छोड़कर एमएसीपी की सभी लंबित केस पूरे कर लिये गये हैं. निलंबन के जितने भी मामले लंबित थे़

उन पर निर्णय लेकर निलंबन वापस ले लिया गया जिनमें इंक्वारी चल रही थी. उनपर भी निर्णय लिये गये, जिससे कर्मचारी काम कर सके. वीसी ने कहा कि आधारभूत संरचना विकास की दिशा में भी कदम उठाये गये हैं, जो आने वाले वर्ष में दिखने लगेगी. यह विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के लुक में दिखेगा. छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी कदम उठाये गये हैं. इसके लिए दो एक्सपर्ट को हायर किया गया है. इसका फायदा छात्र उठायेंगे. नये वर्ष के लक्ष्य को रेखांकित करते हुए वीसी ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल, पुराने हॉस्टलों का पुनरूद्धार एकेडमिक बिल्डिंग आदि शामिल हैं. प्रशासनिक सुधारों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इसमें अर्नलीव एवं हाफ पे लीव अकाउंट में शामिल हो जायेगा. जनवरी एवं जुलाई में से क्रेडिट कर दिया जायेगा. इससे कई फायदे होंगे. मौके पर विश्वविद्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें