शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से बिजली के आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिजली बिभाग को लगातार सुचना देने के बाद भी बेखबर बने हुए हैं. गौरतलब है कि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर बिजली सव स्टेशन से प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांओ में बिजली पहुंची हुई है. लेकिन पिछले आठ रोज से बिजली की स्थिति बद से बत्तर बना हुआ है. यह की बिजली रात के 11 बजे के आस पास गुल हो जाती है. पुनः दिन के 11 या 12 बजे के बीच आता है.
यानी लगातार 12 घंटे बिजली की कटौती किया जाता है. इसके बाद बिजली की आंख मिचौली कब आती है और जाती है. इसका भी लोगों को पता नहीं चल पाता है. खास कर कबियाही फीडर में तकरीबन एक दर्जन गांवों को जोर रखा है. लेकिन यहां के लोगों को न ही शाम के समय बिजली नसीब होती है न ही सुबह को. जो रात में लोग सो जाते है तो बिजली आती है फिर एक दो घंटे के बाद गुम हो जाती है. जिस कारण इस कोहरा भरी रातों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आम लोगों का कहना है कि इस धुंध भरी रातों में चोरो का कहर लगातार जारी है. बिजली नहीं रहने का भी फायदा चोरों को मिल जाता है. अंधेरा रहने के कारण चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे कर निकल जाते है. अगर बिजली रात को नियमित रहे तो लोगों रोशनी में अपने सामानों की सुरक्षा करने में सहूलियत हो सकता है.