शकुराबाद -जहानाबाद के टेंपो चालकों की बैठक
Advertisement
शोषण-दमन के खिलाफ संघर्ष करेंगे टेंपो चालक
शकुराबाद -जहानाबाद के टेंपो चालकों की बैठक पड़ाव के नाम पर देते हैं 15 रुपये शुल्क जहानाबाद,नगर : शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के जिला सचिव वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वभना पशु मेला मैदान में टेंपो चालकों की बैठक हुई. बैठक में शकुराबाद-जहानाबाद पथ पर टेंपो चालने वाले चालकों ने भाग लिया. सभी चालकों […]
पड़ाव के नाम पर देते हैं 15 रुपये शुल्क
जहानाबाद,नगर : शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के जिला सचिव वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वभना पशु मेला मैदान में टेंपो चालकों की बैठक हुई. बैठक में शकुराबाद-जहानाबाद पथ पर टेंपो चालने वाले चालकों ने भाग लिया. सभी चालकों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि नगर परिषद को टेंपो पड़ाव के नाम पर 15 रुपये शुल्क देते हैं
परंतु हमारे लिए टेंपो पड़ाव की कोई व्यवस्था नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा राजाबाजार में यात्री चढ़ाने-उतारने का प्रबंधन है, लेकिन ऐसा करने पर उनके साथ मारपीट के साथ जुर्माने की वसूली की जाती है. ऐसी स्थिति में वाहन का टैक्स एवं बैंक का किस्त भुगतान करना तो दूर परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है.
जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, जाम से निजात दिलाने के नाम पर बस चालकों की एक तरफा मदद कर टेंपो चालकों पर दमन चला रही है.
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि चालक संगठित होकर अपने दमन व शोषण के खिलाफ संघर्ष करें तभी उन्हें उनका अधिकार मिलेगा. टेंपो चालकों ने एक स्वर से संगठित होने का संकल्प लिया. बैठक में विकास कुमार, राजीव कुमार, मनीष गिरी, रंजन राम, अखिलेश कुमार सहित कई टेंपो चालक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement