11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंदाबांदी से गिरा रांची का पारा, ठंड बढ़ी

रांची: बादलों के छाने और बारिश होने की वजह से सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में मंगलवार और बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. मौसम […]

रांची: बादलों के छाने और बारिश होने की वजह से सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में मंगलवार और बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मंगलवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 23 सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, बुधवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
सर्द हवाओं ने बढ़ायी शहरवािसयों की मुश्किल : सुबह हल्की धूप के बाद धीरे-धीरे रांची के आसमान में बादल घने होते गये. सुबह से चल रही हल्की ठंडी हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली. इससे लाेग घरों में दुबके रहे. जो लोग सड़कों पर निकले, वे गरम कपड़ों से लदे थे. शहर में जिन जगह प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी, वहां लोग समूह में आग में हाथ सेंकते नजर आये. मौसम के तेवर और सख्त हुए ताे बारिश शुरू हो गयी. हल्की बूंदा-बांदी के बाद शहर का तापमान और नीचे आग गया. शहर में दिन भर बादलों का डेरा होने की वजह से शाम ढलने से पहले ही सड़क पर चलनेवाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की हेड लाइट जलने लगी थीं.
पलामू में सबसे अधिक बारिश : मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को सबसे अधिक बारिश पलामू जिले में दर्ज की गयी है. यहां 15 मिमी बारिश हुई है. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. कुछ स्थानों पर सुबह में घना तथा कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा. संभावना है कि एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. चार जनवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.
खराब मौसम के करण विलंब से रांची पहुंचे गो एयरवेज और इंडिगो के विमान
गो एयरवेज का विमान (जी8-272 दिल्ली-पटना-रांची) सोमवार को विलंब से रांची पहुंचा. विमान के रांची आने का समय दोपहर 1:00 बजे है, जबकि यह दोपहर 1:40 बजे पहुंचा. वहीं, इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान भी अपने निर्धािरत समय से करीब 40 मिनट देर से रांची पहुंचा. इस विमान का रांची पहुंचने का समय दोपहर 1:30 बजे है, वह दोपहर 2:10 बजे रांची पहुंचा. इस बाबत एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम और एयर ट्रैफिक के कारण दोनों विमान विलंब से रांची पहुंचे.
संत थॉमस में चौथी तक की कक्षाएं स्थगित
संत थॉमस स्कूल में तीन जनवरी को केजी से लेकर चौथी कक्षा तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सभी अभिभावकों को एसएमएस के जरिये सूचना दी गयी है. कक्षा पांचवीं से लेकर 11वीं तक की कक्षाएं खुली रहेंगी. स्कूल पहुंचने का समय सुबह 8.30 बजे है. वहीं डीपीएस की कक्षाएं भी जाड़े की छुट्टी के बाद मंगलवार से शुरू हो रही हैं. डीपीएस में 12वीं कक्षा का प्री बोर्ड एग्जामिनेशन भी है. राजधानी के अन्य निजी स्कूल चार जनवरी से खुल रहे हैं. डीपीएस में सीनियर सेक्शन की कक्षाएं सुबह 8.30 बजे से जबकि जूनियर सेक्शन की कक्षाएं नौ बजे के बाद शुरू होंगी.
सेक्रेड हर्ट में कक्षा चार तक आज अवकाश
सेक्रेड हर्ट विद्यालय, हुलहुंडू में एलकेजी से लेकर कक्षा चार तक मंगलवार को अवकाश रहेगा. ठंड को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन की अोर से यह कदम उठाया गया है. मालूम हो कि क्रिसमस व नववर्ष के अवकाश के बाद मंगलवार से विद्यालय खुल रहा था. स्कूल में पांच से दस तक की कक्षाएं चलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें