15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने चाय बेचने वाली महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, डर से भाग गया पति

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के शाखोपुर थाना क्षेत्र के महेश स्थान में सोमवार को एक 40 वर्षीय महिला चाय विक्रेता से पांच हजार रुपया का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का प्रयास करने मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित महिला ने गांव के दो लोगो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. […]

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के शाखोपुर थाना क्षेत्र के महेश स्थान में सोमवार को एक 40 वर्षीय महिला चाय विक्रेता से पांच हजार रुपया का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का प्रयास करने मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित महिला ने गांव के दो लोगो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह महेश स्थान के समीप चाय बेचकर अपनी जीविका चलाती है. देर शाम गांव के ही नित्यानंद कुमार तथा ट्विंकल कुमार नशे की हालत मे उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. तभी महिला ने विरोध किया, तो दवंगों नेउसे पांच हजार रुपये तक के नोट दिखाकर प्रलोभन भी दिया. इस दौरान जब महिला ने विरोध करना चाहा, तो दवंगों उसे घेर लिया. इस घटना में महिला का पति भी दबंगो के भय से जान बचाकर भाग खड़ा हुआ. इस बाबत में महिला ने शेखोपुरसराय थाना में दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़िता ने बताया कि सोमवार को करीब पांच के आसपास शेखोपुर पुलिस की गस्ती दल दुकान से चाय पीकर गयी थी, उसके बाद दबंगों इस घटना को अंजाम दिया. महिला ने बताया कि जिस वक्त नशे की हालत में आरोपी नित्यानंद कुमार और ट्विंकल कुमार पहुंचे, तब वह खाना का रही थी. इन दोनों आरोपियों ने चाय मांगी, तो भोजन कर रही महिला चाय विक्रेता ने चाय देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश जिद करते हुए दुकान के अंदर आवासीय क्षेत्र में पहुंचकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. इस दौरान वह किसी तरह दुकान से बाह निकल कर चीखने-चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने के बाद दोनों आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले. पीड़िता का कहना है कि इन दोनों आरोपियों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. मजबूर होकर इस बार कानून का सहारा लिया, तब आरोपियों के द्वारा समझौता का दबाव बनाया जा रहा है.

वहीं, थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना में जो तथ्य सामने आये हैं, उसमे युवक दुकान पर चाय पीने आया हुआ था. इस दौरान उक्त महिला खाना खा रही थी. इसी दौरान उन्होंने चाय नहीं होने का हवाला दिया, तो दोनों युवक जिद पर अड़ गये और पांच हज़ार रूपये लेकर चाय पिलाने की जिद करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस घटना को लेकर महिला ने पांच हजार रूपये का प्रलोभन देकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. महिला के आवेदन पर दोनों युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें