Advertisement
गोविंदपुर : रात के 1.30 बजे पार्षद के घर पर पत्थरबाजी
जमशेदपुर : जिला पार्षद सुनीता साह के गोविंदपुर स्थित घर पर बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान बैगनार कार (जेएच 05 बीसी-6344) का शीशा तोड़ दिया. घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना रात 1.30 बजे की है. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया […]
जमशेदपुर : जिला पार्षद सुनीता साह के गोविंदपुर स्थित घर पर बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान बैगनार कार (जेएच 05 बीसी-6344) का शीशा तोड़ दिया. घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना रात 1.30 बजे की है. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. फुटेज के आधार पर पुलिस पत्थरबाजी करने वालों की तलाश में जुट गयी है. घटना की जानकारी सुनीता साह के पति संजय कुमार भारती को सुबह साढ़े चार बजे हुई. जब मॉर्निंग वाक के लिए जगे तो गाड़ी के पीछे का शीशा टूटा पाया और गाड़ी के अंदर पत्थर पड़ा मिला. उन्होंने जानकारी पुलिस को दी.
बाइक पर सवार युवकों ने सुनीता शाह के घर के बाहर की पहले रेकी की. पहले दो राउंड मारने के बाद तीसरी बार बाइक को हैपी दुकान के सामने रोका. बाइक के पीछे बैठा युवक, जिसने चश्मा पहना था, वह उतरकर गेट के पास पहुंचा और बाहर से कार पर पत्थरबाजी की. इसके बाद पुन: युवक बाइक के पास गया और बाइक पर सवार होकर चला जाता है. जाने के क्रम में पार्षद के घर के बाहर खड़ी सुमो पर भी पत्थर चलाया, लेकिन उसे नुकसान नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement