Advertisement
यात्रियों से भावनात्मक रिश्ता जोड़ेगी जीवन रेखा
भारतीय रेलवे में जीवन रेखा मैगजीन के प्रथम संस्करण जारी करनेवाला पहला जोन बनी पूर्व रेलवे कोलकाता : नव वर्ष की शुरुआत के साथ रविवार को एक और कीर्तिमान पूर्व रेलवे के साथ जुड़ गया, जब महाप्रबंधक धनश्याम सिंह ने हावड़ा स्टेशन पर भारतीय रेलवे की मैगजीन जीवन रेखा के प्रथम संस्करण को जारी किया. […]
भारतीय रेलवे में जीवन रेखा मैगजीन के प्रथम संस्करण जारी करनेवाला पहला जोन बनी पूर्व रेलवे
कोलकाता : नव वर्ष की शुरुआत के साथ रविवार को एक और कीर्तिमान पूर्व रेलवे के साथ जुड़ गया, जब महाप्रबंधक धनश्याम सिंह ने हावड़ा स्टेशन पर भारतीय रेलवे की मैगजीन जीवन रेखा के प्रथम संस्करण को जारी किया. रेलवे की दैनिक मैगजीन जीवन रेखा का लोकार्पण करते हुए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने कहा कि हम यात्रियों को उनकी मंजिल तक तो पहुंचाते ही हैं, लेकिन अब हम जीवन रेखा मैगजीन के माध्यम से उन्हें सूचनाओं से भी लैस करेंगे.
इसमें रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं की जानकारी देने के साथ सुरक्षा पहलुओं, ट्रेनों के परिचालन में समय की पाबंदी और रेलवे की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी यात्रियों तक पहुंचायी जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि जीवन रेखा मैगजीन जानकारी उलब्ध कराने के साथ रेल और यात्रियों के बीच एक अनुकूल वातावरण पैदा करेगी, जिससे रेलवे को सुचारू रुप से संचालन किया जा सके. यह मैगजीन यात्रियों के बीच संवेदनशील और भावनात्मक रिश्ता जोड़ने का भी माध्य बनेगी. यात्रियों को रेलवे को अपना घर समझने और उसे साफ-सुथरा के साथ विवादों से मुक्त रखने के लिए भी जागरूक करेगी. मिली जानकारी के अनुसार इससे यात्रियों को स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ स्टेशनों के आप-पास के पर्यटन स्थलों की भी जानकारी उपलब्ध होगी.
महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने जीवन रेखा मैगजीन के पहले अंक को हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों में वितरण किया. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि रंगीन चार पृष्ठोंवाली जीवन रेखा मैगजीन का लोकार्पण कर हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों में वितरित कर किया गया. हिंदी और अंगरेजी में प्रकाशित इस मैगजीन को जल्द ही अन्य ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में भी नि:शुल्क वितरण किया जाने लगेगा. हावड़ा स्टेशन के साथ सियालदह स्टेशन पर भी उक्त मैगजीन का लोकार्पण मंडल प्रबंधक ने किया.
जल्द ही कोलकाता, आसनसोल और मालदा मंडल में भी इसका लोकार्पण होगा. कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीके सिन्हा, हावड़ा मंडल प्रबंधक आर बद्रीनारायणन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जीसी प्रधान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement