22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सीबीआइ के सामने हाजिर होंगे सुदीप बंद्योपाध्याय

कोलकाता : रोज वैली चिटफंड घोटाले में सवालों का जवाब देने के लिए तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय तीन जनवरी को सीबीआइ के सामने हाजिर होंगे. सांसद ने बताया कि पहले मुझे 15 नवंबर को बुलाया गया था. उस वक्त संसद का सत्र चल रहा था, इसलिए नहीं जा सका. फिर मुझे 30 दिसंबर को पेश […]

कोलकाता : रोज वैली चिटफंड घोटाले में सवालों का जवाब देने के लिए तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय तीन जनवरी को सीबीआइ के सामने हाजिर होंगे. सांसद ने बताया कि पहले मुझे 15 नवंबर को बुलाया गया था. उस वक्त संसद का सत्र चल रहा था, इसलिए नहीं जा सका.
फिर मुझे 30 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया. मैंने 18 जनवरी को आने की बात कही. लेकिन सीबीआइ ने मुझे तीन जनवरी को बुलाया और मैं राजी हो गया. बता दें कि सीबीआइ ने रोज वैली घोटले की जांच के सिलसिले में तृणमूल के दो सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पॉल को 27 दिसंबर को समन जारी किया था. सांसद तापस को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि सुदीप बंद्योपाध्याय से पूछताछ के आधार पर हम अगला कदम तय करेंगे. हमने उन्हें दो बार बुलाया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. उन्हें फिर 30 दिसंबर को बुलाया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को आयेंगे. यदि वह उक्त दिन भी हाजिर नहीं हुए तो हम अन्य विकल्प पर विचार करेंगे.
कोलकाता. रोजवैली मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम इस बार सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है. रोजवैली मामले में सीबीआइ का कहना है कि तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को भेजे गये तीसरे नोटिस का वह समय पर जवाब नहीं देते हैं और सीबीआइ दफ्तर उस दिन नहीं जाते हैं, तो एजेंसी इस बार उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है.
सीबीआइ के अधिकारियों ने इस बार कुछ इस तरह के संकेत दिये हैं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक तीन जनवरी को वह उनके समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं, तब एजेंसी सख्त कदम उठाने को लेकर अन्य विकल्पों पर विचार करेगी. सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि रोजवैली मामले की जांच के सिलसिले में 17 एक सवालों की सूची उन्होंने तैयार कर रखी है, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से इन सभी सवालों‍ के सिलसिले में पूछताछ जरूरी है.
इसके कारण उन्हें बार-बार बुलावा भेजा जा रहा है. लेकिन वह काम में व्यस्तता का कारण बताकर सीबीआइ दफ्तर आने से इनकार कर रहे हैं. तीन जनवरी तक उनके आने का इंतजार करने के बाद वह अगली सख्त रणनीति उठाने पर विचार करेंगे. उल्लेखनीय है कि रोजवैली चिटफंड घोटाला में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआइ ने सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पाल को सम्मन जारी किया था. जिसके बाद शुक्रवार को चार घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआइ की टीम को अपने सवालों के जवाब नहीं मिलने पर घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें