15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह आरोपित पुलिस हिरासत में

विवाद. पशु हत्या को लेकर दो पक्षों में तनाव, 19 के खिलाफ प्राथमिकी शनिवार की रात थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. अफवाहों के कारण कुछ देर क्षेत्र अशांत भी रहा. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया. छातापुर : थाना क्षेत्र के लालपुर […]

विवाद. पशु हत्या को लेकर दो पक्षों में तनाव, 19 के खिलाफ प्राथमिकी

शनिवार की रात थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. अफवाहों के कारण कुछ देर क्षेत्र अशांत भी रहा. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया.
छातापुर : थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच तनाव हो गया. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया. मामले में ग्रामीणों के आवेदन पर 19 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें से छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तनाव की सूचना के बाद शनिवार की रात एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी व थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र सहित कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप करती रही. एहतियात के तौर पर रविवार को भी इलाके में 15 सिपाही, 01 हवलदार व 02 अवर निरीक्षक सहित काफी दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा दो वाहनों को विशेष तौर पर इसी क्षेत्र में गश्ती के लिए लगाया गया है.
पुलिस की तत्परता से थम गया तनाव : शनिवार की रात जैसे ही गांव में पशु हत्या की बात सामने आयी. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गये.
सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र तत्काल ही मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वरीय अधिकारियों को आशय की सूचना दी गयी. इसके उपरांत एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. वही बीडीओ परवेज आलम व सांख्यिकी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मामले में हस्तक्षेप किया. जिसके बाद काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत कराया गया. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. इसके उपरांत ग्रामीणों द्वारा रविवार को पुलिस को एक लिखित आवेदन भी सौंपा गया.
इस मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है. 19 में से 06 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. अभी स्थिति सामान्य है. बावजूद एहतियात के तौर पर भी पुलिस द्वारा आवश्यक कदम उठाये गये हैं.
चंद्रशेखर विद्यार्थी, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज
ग्रामीणों के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों के आवेदन पर 19 लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 391/16 दर्ज किया गया है. जिसमें 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है, जबकि शेष की तलाश की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मोहनपुर लालपुर हाट के समीप बुच्चर बस्ती निवासी मो हसाबुल सहित 19 आरोपियों पर आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि हिरासत में लिये गये अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें