Advertisement
बजट सत्र के बाद शुरू होगी मुख्यमंत्री अंत्योदय यात्रा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की व्यस्तता व पार्टी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री अंत्योदय यात्रा कार्यक्रम में फेरबदल किया है. अब यह कार्यक्रम विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद शुरू किया जायेगा. पहले यह कार्यक्रम चार जनवरी से शुरू होना था. मुख्यमंत्री रघुवर दास चार जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की व्यस्तता व पार्टी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री अंत्योदय यात्रा कार्यक्रम में फेरबदल किया है. अब यह कार्यक्रम विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद शुरू किया जायेगा. पहले यह कार्यक्रम चार जनवरी से शुरू होना था. मुख्यमंत्री रघुवर दास चार जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जायेंगे. इसके बाद छह व सात जनवरी को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी.
इसमें भी वे हिस्सा लेंगे. वहीं, 10 और 11 जनवरी को प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है. बैठकों का दौर खत्म होते ही विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो जायेगा. बजट सत्र 17 जनवरी से सात फरवरी तक चलेगा. पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष को लेकर प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री अंत्योदय यात्रा का कार्यक्रम तैयार किया है.
इसके तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के जिलों में प्रवास का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा को प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की व्यस्तता और पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश कार्य समिति की बैठक को देखते हुए कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अब फरवरी के दूसरे सप्ताह से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement