14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी चास की सूरत, होगा विकास

उम्मीदें. इस वर्ष चास के स्लम फ्री सिटी बनने की बनने की है संभावना नववर्ष की सुबह बोकारो के लिए नयी उम्मीदें लेकर आयी. उम्मीदें उद्योग, खेती से लेकर शिक्षा और कला के क्षेत्र में बोकारो की पहचान और बेहतर बनने की. फोटो मुकेश झा चास : वर्ष 2017 में चास की सूरत बदलने की […]

उम्मीदें. इस वर्ष चास के स्लम फ्री सिटी बनने की बनने की है संभावना

नववर्ष की सुबह बोकारो के लिए नयी उम्मीदें लेकर आयी. उम्मीदें उद्योग, खेती से लेकर शिक्षा और कला के क्षेत्र में बोकारो की पहचान और बेहतर बनने की. फोटो मुकेश झा
चास : वर्ष 2017 में चास की सूरत बदलने की उम्मीद है. वर्षों से व्याप्त अधिकांश बुनियादी समस्याओं से निजात मिलने के आसार दिख रहे हैं. हालांकि कुछ समस्याओं से निजात पाने के नगर निगम को काफी संघर्ष करना पड़ेगा. फिलहाल नियमित जलापूर्ति व बिजली आपूर्ति की समस्या से निजात पाने में चास नगर निगम को सफलता पाने के लिए दो तीन वर्ष का समय लग सकता है. वर्ष 2017 में चास की सूरत बदलने के लिए नगर निगम की ओर से कार्य योजना तैयार की गयी. वर्ष 2017 में नगर निगम की ओर से 250 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. अधिकांश योजना का डीपीआर बनाने का काम शुुरू कर दिया गया है.
निगम की ओर से एक और जलापूर्ति योजना, फुटपाथ का निर्माण, टाउन हॉल, पालिका बाजार, आधुनिक नगर निगम का कार्यालय सहित चास में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की योजना है. चास को स्लम फ्री सीटी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निगम की आधार भूत संरचना को विकसित करने की योजना है. इससे लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्वरोजगार मिलने की संभावना है. नगर निगम प्रशासन इस आशा व विश्वास को लेकर योजनाओं को धरातल पर सफलता पूर्वक उतारने को सक्रिय है. वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा कुमार चास की दशा व दिशा में बदलने के लिए सक्रिय है. इसके लिए उन्होंने मेयर डिप्टी मेयर, पार्षद व चास के गणमान्य लोगों से समय-समय पर सलाह लेते रहते है.
चास को स्मार्ट बनाया जायेगा
चास को स्मार्ट सीटी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए वर्ष 2017 में करीब तीन सौ करोड़ रुपये से विकास कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे भी स्वच्छता सर्वेक्षण में चास पूरे देश में आठवें स्थान पर चल रहा है. फिलहाल स्वच्छता सर्वेक्षण में चास को नंबर वन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है. साथ ही हर जरूरतमंदों के घर में शौचालय निर्माण करा दिया गया है.
कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें