22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के जश्न के रंग में भंग, अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर बवाल

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी चौक बीएन झा लेन स्थित एक डांस इंस्टीच्यूट में बज रहें अश्लील गाना का विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान मुहल्ले के लोगों से मारपीट व रोड़ेबाजी भी की. उपद्रवियों का मुहल्ले वासियों ने जम कर […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी चौक बीएन झा लेन स्थित एक डांस इंस्टीच्यूट में बज रहें अश्लील गाना का विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान मुहल्ले के लोगों से मारपीट व रोड़ेबाजी भी की. उपद्रवियों का मुहल्ले वासियों ने जम कर मुकाबला किया. सूचना मिलते ही वहां पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी वहां से फरार हो गये. पुलिस इंस्टीच्यूट के संचालक को चेतावनी दी है. वहीं मुहल्लेवासियों ने इस मामले की कोई भी लिखित शिकायत थाने में नहीं की है.

पीएनटी कॉलोनी के पास बीएन झा लेन निवासी रामश्रेष्ठ शर्मा डांस व गायन इंस्टीच्यूट का संचालन करते हैं. नव वर्ष के अवसर पर वहां सुबह से ही युवकों का जमावड़ा शुरू हो गया था. नशे में धुत होकर वहां आनेवाले युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने लगे. इसका मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया और तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने से मना किया. मुहल्ले के लोगों के विरोध पर दिन में तो गाना बंद हो गया. लेकिन शाम में पांच दर्जन से भी अधिक नशे में धुत युवक वहां जुटे और फिर तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने लगे.

गाना के तेज आवाज पर वहां पहुंचे युवक सड़क पर ही नाज-गाना और अश्लील हरकत भी करने लगे. इससे मुहल्ले में आती-जाती महिलाओं व लड़कियों को परेशानी होने लगी. कुछ लड़कियों की शिकायत पर मुहल्ले के लोगों ने जब विरोध किया तो युवकों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों के साथ मारपीट की और पथराव भी शुरू कर दिया.

उपद्रवी गोपाल तिवारी के घर में घुस गये और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. मामले की जानकारी होते ही वहां मिठनपुरा पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रव मचा रहें युवक वहां से फरार हो गये. पुलिस इंस्टीच्यूट के संचालक रामश्रेष्ठ शर्मा को चेतावनी दी. पुलिस के छानबीन में बवाल कर रहें युवक के दास मुहल्ले के होने की बात सामने आयी. इस के बाद पुलिस मुहल्ले के लोगों को इस मामले की लिखित शिकायत करने को कहा. हालांकि देर रात तक किसी ने भी इस मामले की लिखित शिकायत थाने में नहीं दी है. पुलिस उक्त मुहल्ले में गश्त लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें