22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत से लोगों के जीवन में आती है ताजगी: सिंह

शेखपुरा : एसएडीएन कॉन्वेंट स्कूल में गजल एक शाम का आयोजन किया गया. पुराने साल 2016 को विदा करने और 2017 के स्वागत में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. पंकज उदास, गुलाम अली आदि के गजल के अलावा लोक गीत के मधुर धुनों पर श्रोता देर शाम तक तालिया बजाते रहे. इस शाम को प्रभाकर […]

शेखपुरा : एसएडीएन कॉन्वेंट स्कूल में गजल एक शाम का आयोजन किया गया. पुराने साल 2016 को विदा करने और 2017 के स्वागत में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पंकज उदास, गुलाम अली आदि के गजल के अलावा लोक गीत के मधुर धुनों पर श्रोता देर शाम तक तालिया बजाते रहे.
इस शाम को प्रभाकर द्विवेदी की संगीत मंडली ने काफी रंगीन व यादगार बना दिया. कटरा चौक स्थित स्कूल के सभागार में सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने इस शाम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ रामाश्रय प्रसाद, पूर्व मुखिया नवीन कुमार, विद्यालय के प्राचार्य सरला प्रसाद, शिक्षक बदनाम नजर स्कूल के बच्चे, उनके अभिभावक और नगर गणमान्य लोग आदि मौजूद थे.
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि संगीत के आयोजन से लोगों के मन में ताजगी आती है और आगे का काम नयी उर्जा के साथ करने के लिए पूरी तरह रिचार्ज हो जाते हैं. पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को खास कर विद्यालय से जुड़े शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी रहेगा. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक साल आयोजित करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें