14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल लगायेगा 4.5जी हॉट स्पॉट

जिले में 27 स्थानों को किया गया चिह्नित, 4 जी सेवा से होगी बेहतर बक्सर : साल के पहले दिन ही बक्सरवासियों को बीएसएनएल ने एक तोहफा दिया है. बीएसएनएल की सेवा से नाखुश उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है. आनेवाले दिनों में बीएसएनएल बक्सर जिले में 4.5 जी हॉट स्पॉट सेवा का शुरुआत […]

जिले में 27 स्थानों को किया गया चिह्नित, 4 जी सेवा से होगी बेहतर

बक्सर : साल के पहले दिन ही बक्सरवासियों को बीएसएनएल ने एक तोहफा दिया है. बीएसएनएल की सेवा से नाखुश उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है. आनेवाले दिनों में बीएसएनएल बक्सर जिले में 4.5 जी हॉट स्पॉट सेवा का शुरुआत करने जा रही है. इसका प्रपोजल बनाकर पटना भेजा गया है. हरी झंडी मिलने के साथ ही हॉट स्पॉट के तहत माइक्रो टावर लगने शुरू हो जायेंगे. इसके लिए जिले में 27 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें शहर के स्टेशन, समाहरणालय, बाजार, एसपी आवास, डुमरांव स्टेशन तथा रघुनाथपुर स्टेशन पर टावर लगाये जायेंगेे. जियो-4 के मुकाबले बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 4.5 जी हॉट स्पॉट सेवा बक्सर में शुरुआत करने जा रही है. बीएसएनएल के अधिकारियों का दावा है
कि नयी व्यवस्था लागू होने के बाद पेज ओपेन करने सहित डाउनलोडिंग की न्यूनतम स्पीड 4 एमबीपीएस की होगी. यह सुविधा इस साल से लोगों को मिलनी शुरू हो जायेगी. मौजूदा समय में ब्रॉडबैंड कनेक्शन से आमजनों को दो एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त होती है. जबकि मोबाइल से नेट स्पीड काफी कम है. इसके लिए बक्सर में 27 स्थानों को हॉट स्पॉट के तहत माइक्रो टॉवर लगाने के लिए चुना गया है. इसके बाद बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को 4जी से ज्यादा 4.5 जी की स्पीड मिलेगी.
समस्या से मिलेगी मुक्ति
काफी समय से बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जिले के लोग परेशान हैं. इससे उपभोक्ता भी बीएसएनएल की सेवा से कटते जा रहे थे. जियो के लांच होने के बाद सबसे ज्यादा असर बीएसएनएल उपभोक्ताओं पर पड़ा था. नेटवर्क व नेट की स्पीड में कमी तब आती है, जब चैनल से ज्यादा लोड बढ़ता है. लेकिन, थोड़े से बदलाव से बेहतर सेवा मिल सकती है. हॉट स्पॉट एरिया में प्रखंडो के भी 27 स्थानों की पहचान की गयी है. वहां भी माइक्रो टावर लगाये जायेंगे. इसके साथ ही प्रपोजल बनाकर विभाग को भेज दिया गया है.
जयराम प्रजापति, डीआइटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें