लखनऊ : दर्द जब दिल में हो तो यह जुबां से गाने, शायरी या कविता के रूप में बाहर आ ही जाती है. समाजवादी पार्टी में झगड़े का असर शिवपाल यादव पर कुछ यूं हुआ कि उन्होंने एक समारोह में हिंदी फिल्म के दर्द भरे नगमे गाकर खुद की हालत बयां की. शिवपाल ने ‘कसमें , वायदें, प्यार वफा सब बातें है बातों का क्या ,कोई किसी का नहीं, झूठे नातों का क्या’ गाना गया. ज्ञात हो कि शिवपाल यादव पिछले कई महीनों से अखिलेश व रामगोपाल यादव के निशाने पर हैं. उन्हें सपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया है.
#WATCH: Shivpal Yadav sings 'Kasme waade pyaar wafaa sab baatein hain baaton ka kya, koi kisi ka nahi ye jhoothe, naate hain naaton ka kya' pic.twitter.com/NyXMBWnUMW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2017
यह पहली दफा नहीं जब समाजवादी पार्टी में शेरो -शायरी का दौर चल रहा है. अमर सिंह ने भी कल शायरी के जरिये अपनी बात कही थी. अमर सिंह ने कहा था ‘रात भर का है मेहमान अंधेरा, किसके रुके रुका है सवेरा, रात जितनी भी संगीन होगी, सुबह उतनी ही रंगीन होगी’.