सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर में चोरों ने नववर्ष के मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गणेश यादव के घर लाखों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. पीड़ित उपाध्यक्ष ने बताया कि पिता का देहांत 18 दिसंबर को हुआ था. 27 दिसंबर को श्राद्व कर्म करने सपरिवार अपने पैतृक घर मधेपुरा जिले के कमलजड़ी गये हुए थे. प्रत्येक दिन कोई न कोई रात में गांव से सहरसा आवास पर सोने आता था. शनिवार को न्यारी भोज के कारण देरी हो गयी और कोई नहीं आया. मौका देख चोरों ने घर का ताला तोड़ लगभग 12 लाख के जेवरात, एक लाख लगभग नगदी व लगभग पांच दर्जन केवाला की चोरी कर ली.
सूचना मिलते ही गृहस्वामी ने आवास पहुंच मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना के पुअनि राजेश कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी में सभी हरकत कैद है. लाखों की चोरी की बात सामने आते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि इस तरह घटना को अंजाम देकर चोर अपने कार्य में सफल हो रहे हैं.
वहीं पुलिस चोर को पकड़ तक नहीं पाती है. जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लोगों ने कहा कि पुलिस चाहे तो सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर कार्रवाई कर सकती है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. गृहस्वामी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.