आरा : बिजली के करेंट से काल के गाल में समाने वाले राज मिस्त्री नरेश चौधरी की पत्नी राधिका चौधरी की भी मौत लगभग दो साल पहले बिजली के करेंट से ही हो गयी थी. मां की मौत के बाद पिता का साया भी सिर से उठने के बाद बच्चे अनाथ हो गये. मृत राज मिस्त्री के दो बेटे हैं. अपने बेटों को पढ़ाने के लिए वह कड़ी मेहनत करता था. बड़ा बेटा आलोक पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. वहीं छोटा बेटा महाराजा कॉलेज में इंटर का छात्र है. बड़े बेटे को जब पिता की मौत की सूचना मिली, तो वह भागा-भागा पटना से आरा पहुंच गया. घर में मातम पसरा हुआ था. परिवार के सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया था.
मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. गोढ़ना रोड में राज मिस्त्री की मौत के कारण लगभग तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुटे हुए थे. जाम हटवाने पहुंची पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया, तब मामला शांत हुआ. वहीं मकान मालिक परमानंद सिंह के भाई डब्ल्यू सिंह का कहना है कि बिजली करेंट से मौत हुई है. अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.