कटोरिया : प्रखंड के कठौन गांव में चेचक से पीडि़त सात वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि उसकी छोटी बहन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मृत बच्ची का नाम दुर्गा कुमारी (7वर्ष) पिता स्व संतोष कुमार गुप्ता ग्राम कटोरिया बताया गया है. जबकि मृतका की छोटी बहन संध्या कुमारी (4वर्ष) की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे कठौन गांव के ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा करके ईलाज हेतु देवघर ले जाया गया है. सहयोग करने वालों में पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, काजीम, हुसैन, अनवर, तूफान, गोविंद रजक आदि शामिल हैं. मृत बच्ची के दादा विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को उसकी दो पोती दुर्गा कुमारी व संध्या कुमारी चेचक से पीडि़त हुई. शनिवार की दोपहर दुर्गा की मौत हो गयी. मृतका दुर्गा प्रखंड कॉलोनी स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय के वर्ग प्रथम की छात्रा थी.
करीब दो वर्ष पहले दुर्गा के पिता की मौत हो गयी है. मां भी बच्चों को दादा विनय गुप्ता व दादी माया देवी के जिम्मे छोड़ कर मायके में ही रह रही है. पीडि़त परिवार की आर्थिक स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.