जहानाबाद : जिले की डेढ़सैया पंचायत दक्षिणी गांव में मद्य निषेध दिवस पर आयोजित होने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया कुणाल कुमार ने किया. बैठक में आशा,बीटी, नवसाक्षर, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वयंसेवी संस्था के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
बैठक में लोगों को जागरूक करने हेतु दीवार लेखन, चौपाल, नुक्कड़ नाटक, गीत के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया ने मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए आम लोगों की भागीदारी एवं सहयोग करने की अपील की.