एएलसी चालना बादडीह में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
Advertisement
उपेक्षित खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जायेगा: वीरेंद्र
एएलसी चालना बादडीह में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन नपं अध्यक्ष ने मांदर बजाकर दी सोहराय की शुभकामना जामताड़ा : एएलसी चालना बादडीह द्वारा आयोजित चार दिवसीय बालक एवं बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीरेंद्र मंडल उपस्थित थे. इस दौरान नपं अध्यक्ष का […]
नपं अध्यक्ष ने मांदर बजाकर दी सोहराय की शुभकामना
जामताड़ा : एएलसी चालना बादडीह द्वारा आयोजित चार दिवसीय बालक एवं बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीरेंद्र मंडल उपस्थित थे. इस दौरान नपं अध्यक्ष का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाज के साथ ग्रामीणों ने किया. वहीं फाइनल खेल का शुभारंभ नपं अध्यक्ष ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं मांदर बजाकर सोहराय की शुभकामना दी. कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने नपं अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नपं अध्यक्ष के चलते ही पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी बालिका टीम ने टुर्नामेंट में भाग लिया है.
शनिवार को बालिका वर्ग में फाइनल मैच एस के एकेभी क्लब जुरगुडीह बनाम एसएमसी जोनडराबेड़ा के बीच खेला गया. वहीं बालक वर्ग में शनिवार को क्वाटर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच भी खेला गया. सेमीफाइनल मैच बेबफा खिलाड़ी गांवता बनाम करमा राखाडीह के बीच खेला गया. नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में बालिका टीम की भागीदारी बढ़ रही है. नये साल में हम सभी को संकल्प लेना है कि जिले भर में उपेक्षित आदिवासी खिलाड़ी को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण पर्व सोहराय के अवसर पर जिले वासियों को बधाई दी.
राज्य में पहली बार रघुवर सरकार ने सोहराय पर्व के अवसर पर राज्य में छुट्टी की घोषणा की है. मौके पर उपमुखिया मैनेजर मंडल, सचिव होपना बास्की, अध्यक्ष लखीश्वर बास्की, उपाध्यक्ष असीत मुर्मू, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बास्की, माझी हाड़ाम जगन मुर्मू, नायके हाड़ाम सनातन मुर्मू आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement