10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ माहौल

छपरा(नगर) : 24 कुंडीय महायज्ञ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. शुक्रवार को भी मंदिर परिसर पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. लोग सुबह से ही यज्ञ कुंड में हवन करने के लिए पहुंचने लगे. सुबह 8 बजते ही पूरा परिसर महायज्ञ […]

छपरा(नगर) : 24 कुंडीय महायज्ञ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. शुक्रवार को भी मंदिर परिसर पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. लोग सुबह से ही यज्ञ कुंड में हवन करने के लिए पहुंचने लगे. सुबह 8 बजते ही पूरा परिसर महायज्ञ में हवन करने वाले लोगों से भर गया. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गायत्री महायज्ञ समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में अलग-अलग हवन कुण्ड बनाए गये हैं.
संध्या आरती से भक्तिमय हुआ माहौल : इस 24 कुंडीय महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या आरती, प्रवचनमाला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शाम होते ही मंदिर प्रांगण में आरती और भजन सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. गायत्री मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है. महायज्ञ के व्यवस्थापक विश्वनाथ बैठा ने बताया कि इस बार पहले के अपेक्षा महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर को एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
मेले में बढ़ी भीड़ : गायत्री मंदिर परिसर में इस भव्य महायज्ञ के मौके पर मेले का आयोजन किया गया है. कोहरे और ठंड के बीच इस मेले में आने वाले लोगों के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं देखने को मिल रही हैं. परिसर में लगा विशाल झूला, जादू का शो, ड्रैगन ट्रेन, निशानेबाजी, मीना बाजार सबके लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रविवार को समापन के पूर्व हर कोई इस मेले का भरपूर आनंद उठाना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें