13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की लागत से होंगे विकास के काम

एनटीपीसी प्लांट पर अबतक 3350 करोड़ रुपये खर्च टंडवा. विश्व सरैया भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में एनटीपीसी जीजीएम आरके सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की सभी इकाइयों से 48 हजार 28 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. इनमें 19 कोयला आधारित, सात गैस आधारित, एक हाइड्रो आधारित वनौ ज्वाइंट वेंचर शामिल है. वहीं 23 हजार […]

एनटीपीसी प्लांट पर अबतक 3350 करोड़ रुपये खर्च
टंडवा. विश्व सरैया भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में एनटीपीसी जीजीएम आरके सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की सभी इकाइयों से 48 हजार 28 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है. इनमें 19 कोयला आधारित, सात गैस आधारित, एक हाइड्रो आधारित वनौ ज्वाइंट वेंचर शामिल है. वहीं 23 हजार 259 मेगावाट उत्पादन क्षमता का कार्य प्रगति पर है. इसमें टंडवा पावर प्लांट भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि रैयती जमीन 1461 एकड़ के एवज में 1384 एकड़ व सरकारी भूमि 704 एकड़ में, 490 एकड़ का स्वामित्व रैयतों के पास है. इसमें 405 एकड़ भूमि का मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के तीनों यूनिट का कार्य प्रगति पर है. 275 मीटर उंचाई वाले बनने वाले चिमनी के प्रथम यूनिट 75 मीटर व दूसरा यूनिट 15 मीटर बनकर तैयार हो गया है. प्लांट निर्माण का 24 प्रतिशत का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसे 2018 में पूरा कर लिया जायेगा. 14300 करोड की लागत से बनने वाले प्लांट पर अबतक 3350 करोड़ रुपये खर्च हुए है. चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य पर 1400 करोड रुपये खर्च करने की योजना है, जिसमें 923 करोड रुपये खर्च कर दिये गये है. 2017-18 वित्तीय वर्ष में निर्माण पर 1700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक प्रभात कुमार, पीके चौधरी, सौरभ शर्मा, राजबिहारी मंडल, सत्यवान गुप्ता, गुलशन टोप्पो मौजूद थे.
विकास कार्यों पर भी खर्च करेगी एनटीपीसी : जीजीएम आरके सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराये गये . हजारीबाग-बिजुपाड़ा पथ के लिये एनटीपीसी ने ढ़ाई सौ करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिया है. वही 15 करोड़ रुपये अन्य विकास कार्यों में खर्च हुए हैं.
चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीणों को एक करोड़ की लागत से मोबाइल हेल्थ वैन भी दिया गया है. 13 लाख रुपये की लागत से वनांचल महाविद्यालय में बैंच-डेस्क, 32 विद्यालयों में कक्षा एक से पांच के बच्चों को जुता-मौजा, प्रभावित गांव के 60 युवकों को मोटर ट्रेनिंग, दुंदुआ व कामता में स्वास्थ्य उपकेंद्र, खुले में गांव को शौचमुक्त बनाने के लिये दो करोड़, प्रभावित गांव में 15 करोड़ की लागत से पानी टंकी, 1600 धुंआ रहित चुल्हा प्रभावित गांव और नौ सौ चुल्हा मॉडल पंचायत के कैंडीनगर कान्हाचट्टी में वितरण, पत्थलगड्डा, सिमरिया व खधैया में 1.25 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन, पत्थलगड्डा लेंबोइया मंदिर में हाइ मास्क लाइट व सोलर लाइट, टंडवा टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण, टंडवा बाजार शेड निर्माण, चतरा के महुआ व किशुनपुर चौक में हाइ मास्क लाइट लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें