चतरा : सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में डोड़ा गांव निवासी सह सेवानिवृत्त वनपाल गंगा सिंह (70 वर्ष) की मौत हो गयी. उनकी मौत बोलेरो वाहन की चपेट में आने से हो गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार गंगा सिंह साइकिल से सड़क पार कर रहे थे.
इस दौरान चतरा से सिमरिया की ओर जा रही एक बोलेरो जेएच-13 सी- 2484 वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया. स्थानीय लोगों ने बोलेरो को पकड़ लिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटना से गांव में शोक का माहौल है. घटना की सूचना पाकर गांव के कई गणमान्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे.