पटना : चालू वित्त वर्ष 2016-17 के तीन माह बचे हैं. अब 15 जनवरी से आवास के लिए पहली किस्त की राशि जारी करने की तैयारी की गयी है. अभी तक राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आवंटित नहीं हुई है. राज्य के चार लाख 76 लाभार्थियों के बीच आवास की राशि आवंटित की जानी है. सामाजिक-आर्थिक व जाति आधारित जनगणना (एसइसीसी) के आधार पर यह राशि उपलब्ध कराना है. लेकिन पैसे के अभाव में अभी तक लाभार्थियों को चिह्नित नहीं किया जा सका है.
Advertisement
बिहार : PM आवास योजना, 15 से बंटेगी राशि
पटना : चालू वित्त वर्ष 2016-17 के तीन माह बचे हैं. अब 15 जनवरी से आवास के लिए पहली किस्त की राशि जारी करने की तैयारी की गयी है. अभी तक राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आवंटित नहीं हुई है. राज्य के चार लाख 76 लाभार्थियों के बीच आवास की राशि आवंटित की […]
राज्य सरकार के लगातार अनुरोध के बाद जनवरी में पैसे मिलने की उम्मीद बंधी है. चालू वित्त वर्ष से प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का चयन एसइसीसी डाटा से किया जाना है. भारत सरकार द्वारा जो डाटा उपलब्ध कराया गया है उसमें कई विसंगतियां है. इसके कारण कुछ पंचायतों की जनसंख्या ही नहीं मिल रही है. साथ ही सामान्य वर्ग की जनसंख्या अनुसूचित जाति में जबकि अनुसूचित जाति की जनसंख्या सामान्य जाति में मिल जा रही है. इस विसंगति को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है.
मंत्री ने बताया कि जनवरी में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को मकान निर्माण कराने के लिए एक लाख 20 हजार दिये जायेंगे. साथ ही लाभार्थी को मनरेगा के तहत 95 दिनों की मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार दिये जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को आवश्यकता है तो बैंक से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement